इंस्टाग्राम पर इन दिनों शिवम भारद्वाज नाम के युवक का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें शिवम स्कर्ट पहनकर मुंबई की लोकल ट्रेन में रैंप वॉक कर रहा है। इंस्टाग्राम पर “theguyinaskirt” नाम से अकाउंट चलाने वाले शिवम के इस वीडियो पर अब तक 73 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 1800 से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट किया है। बड़ी संख्या में लोगों ने शिवम की तारीफ की तो कुछ लोगों ने आलोचना भी की है।
शिवम ने कहा, ‘जब मैं अपनी रील को एडिट कर रहा था, तो मैंने लोकल ट्रेन में मेरे रैंप वॉक पर लोगों की प्रतिक्रिया देखी और यह चौंकाने वाला था। कुछ लोगों के मुंह खुले रह गए थे, लेकिन एक आदमी भी था जो मेरे पास आया और पूछा कि क्या मैं एक कलाकार हूं और इससे मुझे खुशी हुई कि ऐसे लोग हैं जो समझते हैं।’
शिवम, एलजीबीटीक्यू समुदाय से हैं। वह खुद समलैंगिक हैं और लैंगिक तटस्थता का समर्थन करते हैं। शिवम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि मेकअप और स्कर्ट जैसे कपड़े किसी भी लिंग तक सीमित नहीं होने चाहिए।
शिवम कहते हैं, ‘पुरुष भी स्कर्ट पहन सकते हैं। लोग इसलिए चौंकते हैं और विश्वास नहीं करना चाहते क्योंकि यह भारतीय समाज में अब तक नहीं देखा गया है। इसलिए लोग यह विश्वास नहीं करना चाहते हैं कि एक लड़का स्कर्ट पहन रहा है। हालांकि, मेरा मानना है कि समय बदल रहा है।’
वह आगे कहते हैं, ‘जब महिलाएं पैंटसूट पहन सकती हैं, तो पुरुष भी स्कर्ट पहन सकते हैं। यह उनकी मर्दानगी को प्रभावित नहीं करेगा। अगर आप पुरुष हैं तो आप स्कर्ट पहनने पर भी पुरुष बने रहेंगे।
View this post on Instagram
A post shared by SHIVAM BHARDWAJ🏳️🌈 (@theguyinaskirt)
19 साल की उम्र में घर छोड़ दिया
शिवम कहते हैं कि वह हमेशा फैशन इंडस्ट्री में कुछ करना चाहते थे। लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। 19 साल के थे, जब उन्हें घर छोड़ने के लिए कह दिया गया। परिवार के लोग शिवम को चार्टर्ड एकाउंटेंट बनाना चाहते थे। घर छोड़ने के बाद शिवम ने एक बीपीओ में काम करना शुरू किया। इसके बाद जब उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुई तो वह वही करने लगे जो उन्हें पसंद था।
शिवम बताते हैं कि मेरठ में रहते हुए उन्होंने अपने एक दोस्त के लिए स्कर्ट खरीदी थी। तब उन्होंने पहले उसे खुद पर ट्राई किया। शिवम को उस दौरान काफी अच्छा लगा। तब उनके चाहने वालों ने उन्हें स्कर्ट में वीडियो अपलोड न करने की सलाह दी थी। हालांकि, शिवम ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने वीडियो अपलोड कर दी। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गई। तब शिवम ने इंस्टाग्राम पर “theguyinaskirt” नाम से अकाउंट बनाया।