भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय टीम बुधवार (23 मार्च) को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में उतरेगी तो उसका मकसद मिचेल स्टार्क की अगुवाई में मेहमान तेज गेंदबाजों की धार को कुंद करना होगा। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है। भारतीय टीम की निगाह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठी वनडे सीरीज जीत पर होगी। पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क आठ विकेट ले चुके हैं। मुंबई में पहले मैच में उन्होंने तीन और विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मैच में पांच विकेट लिए थे। दूसरे मैच में तो भारत ने अपने सभी दस विकेट तेज गेंदबाजों के खिलाफ गंवाए थे।
भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को उच्च स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। स्टार्क ने अपनी गति और स्विंग से दाएं हाथ के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। भारतीय बल्लेबाजों को रणनीतिक बदलाव के साथ मजबूत मानसिकता के साथ उतरने की जरूरत है।