सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : iStock
विस्तार
आईटी सेवा प्रदाता कंपनी एक्सेंचर ने गुरुवार को कहा कि वह लगभग 19,000 नौकरियों में कटौती करेगी। कंपनी ने अपने वार्षिक राजस्व और मुनाफे के अनुमानों को भी कम करने का फैसला किया है। कंपनी के इस फैसले से ताजा संकेत ये मिल रहे हैं कि बिगड़ते वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण से आईटी सेवाओं पर कॉर्पोरेट कंपनियां अपना खर्च कम करने में जुट गईं हैं।
मंदी की आशंका के बीच कंपनी ने खर्च घटाने पर दिया जोर
माना जा रहा है मंदी से आशंका से परेशान उद्यमों को देखते हुए और प्रौद्योगिकी बजट में कटौती की चिंताओं के बीच कंपनी ने गुरुवार को अपनी वार्षिक राजस्व वृद्धि और लाभ पूर्वानुमानों को भी कम कर दिया है। कंपनी के ताजा अनुमानों के अनुसार स्थानीय मुद्रा में उसकी वार्षिक राजस्व वृद्धि 8% से 10% तक रह सकती है। पहले कंपनी ने 8% से 11% की राजस्व वृद्धि का अनुमाना लगाया था।
शेयर में आया चार प्रतिशत का उछाल
कंपनी ने बताया है कि उसकी ओर से की जा रही छंटनी में आधे से अधिक गैर-बिल योग्य कॉर्पोरेट कर्मचारी प्रभावित होंगे। कंपनी में छंटनी की खबर सार्वजनिक होने के बाद शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में चार प्रतिशत का उछाल दिखा।