भजन पर थिरकते विधायक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चैत्र नवरात्र के शुभारंभ पर बुधवार को तुवन मंदिर प्रांगण में आयोजित देवी जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ अपने को रोक नहीं सके। उन्होंने झींका (करताल) बजाना शुरू किया तो सदर विधायक भावविभोर होकर नृत्य करने लगे। यह नजारा देख कुछ अन्य श्रद्धालु भी नृत्य करने लगे।