कुमार सानू एवरग्रीन हिट सिंगर्स में से एक हैं। उन्होंने 90 के दशक में इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट गाने दिए हैं। आज भी अगर उनके गाने कहीं बज रहे होते हैं तो फैंस उन्हें सुने बिना नहीं रह सकते। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई दिग्गज कलाकारों और संगीत प्रेमियों के साथ काम किया। उनके गाए हुए गाने लोगों के दिलों-दिमाग पर छाए हुए रहते हैं। उन्हीं में से एक गाना है ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’। यह गाना तो सुपरहिट हुआ, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने के कारण गायक को खूब गालियां खानी पड़ी थीं। कुमार सानू ने अब इस गाने से जुड़ा बेहद दिलचस्प किस्सा साझा किया।
कुमार सानू ने अपने करियर के दौरान गाने के लिए कई संगीतकारों और कंपोजर के साथ सहयोग किया था। उन्हीं में से एक थे कंपोजर आरडी बर्मन, जिन्हें हम पंचम दा के नाम से भी जाते हैं। इनके साथ गायक ने फिल्म ‘1942: अ लव स्टोरी’ का फेमस गाना ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ गाया था। यह सॉन्ग सुपरहिट साबित हुआ, लेकिन इस गाने की रिकॉर्डिंग के बाद आरडी बर्मन ने कुमार सानू को लगातार गालियां देनी शुरू कर दी थीं।
Bheed: ‘भीड़’ के विरोध पर क्या बोले अनुभव सिन्हा, बताया ट्रेलर से क्यों हटाई गई पीएम मोदी की आवाज
कुमार सानू ने इस किस्से को याद करते हुए बताया कि पंचम दा सिंगिंग रूम में आए और मुझसे कहा कि देखो इस गाने में बहुत ‘जैसे’ शब्द हैं, जैसे खिलता गुलाब, जैसे शायर का ख्वाब, जैसे उजली किरण, जैसे वन में हिरण… एक ही मुखड़े में कई ‘जैसे’ थे। उन्होंने मुझसे कहा कि सानू मैं चाहता हूं कि ‘जैसे’ का हर जिक्र एक दूसरे से अलग हो। उनकी आवाज एक जैसी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं हर ‘जैसे’ को एक अलग तरीके से गा सकता हूं तो यह गाना हिट है।
Dalljiet Kaur: दलजीत कौर ने तलाकशुदा लोगों के नाम लिखा नोट, बोलीं- जिंदगी को एक मौका और दो
कुमार सानू ने कहा कि जब रिकॉर्डिंग हो गई तो उन्होंने मुझे गले से लगा लिया। मेरा माथा चूम लिया और गालियां देने लगे। उन्हें जब भी कुछ अच्छा लगता था और रिकॉर्डिंग सही हो जाती थी तो वह खुश होकर गालियां देते थे। मां-बाप सभी की गालियां देते थे। जब मुझे शुरू में यह नहीं पता था तो मैंने अपने बगल में किसी से पूछा कि वह मुझे गालियां क्यों दे रहे हैं, तब उन्होंने मुझे वजह बताई और कहा कि जब भी वह खुश होते हैं तो वह गालियां देते हैं यानी कि उन्हें यह रिकॉर्डिंग वास्तव में पसंद आई थी।
Bollywood: एकदम अलग हैं बॉलीवुड के इन सेलेब्स के आशियानों के नाम, क्या आपको पता हैं इसकी वजह?