कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस ने एक बार फिर से गौतम अदाणी मामले में केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा के लोग डर रहे हैं कि कहीं JPC का गठन होने से उनकी पोल न खुल जाए। जयराम रमेश ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने जो विशेषज्ञों की समिति बनाई है, वह अदाणी केंद्रित है। वह सिर्फ गौतम अदाणी से सवाल पूछेगी। लेकिन हम अदाणी से नहीं, PM मोदी और सरकार से सवाल करना चाह रहे हैं। हमारे सवाल सिर्फ JPC में ही उठाए जा सकते हैं, सुप्रीम कोर्ट की समिति में नहीं।
जयराम रमेश ने पहले का उदाहरण भी दिया। बोले, 1992 में जेपीसी का गठन हुआ था जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी। 2001 में वाजपेयी सरकार के दौरान भी इसका गठन हुआ था। दोनों मामले शेयर बाजार घोटाले से जुड़े थे। लेकिन यह घोटाला केवल शेयर बाजार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह पीएम मोदी और सरकार की नीतियों और इरादों से भी जुड़ा है। हम यह नहीं कह रहे हैं कि ‘अदाणी जी चुप्पी तोड़िए’। हम कह रहे हैं ‘मोदी जी चुप्पी तोड़िए।’
सुप्रीम कोर्ट ने जो विशेषज्ञों की समिति बैठाई है, वह अडानी केंद्रित है। वह अडानी से सवाल पूछेगी।