हाइलाइट्स
वनप्लस स्मार्टफोन यूजर्स अब 5जी सर्विस यूज कर सकेंगे.
कंपनी ने कुछ स्मार्टफोन्स पर 5G कनेक्टिविटी एनेबल की है.
ये हैंडसेट अब भारत में सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों की 5जी सेवाओं को सपोर्ट करेंगे.
नई दिल्ली. चीनी टेक कंपनी वनप्लस ने घोषणा की है कि उसके हाल ही में लॉन्च किए गए डिवाइस भारत में 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे. कंपनी ने कहा है कि उसने 2020 से लॉन्च होने वाले अपने 5G सपोर्टिंग स्मार्टफोन्स पर 5G कनेक्टिविटी को एनेबल कर दिया है. इसमें OnePlus Nord CE 2 Lite 5G भी शामिल है. उल्लेखनीय है कि वनप्लस 2020 से वनप्लस 8 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही 5जी कम्पैटिबल स्मार्टफोन पेश कर रही है. कंपनी के अनुसार 5G स्मार्टफोन यूजर्स अब 5G सर्विस का उपयोग कर सकेंगे.
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 2020 में वनप्लस 8 सीरीज और वनप्लस नॉर्ड के बाद से लॉन्च किए गए सभी वनप्लस स्मार्टफोन अब 5जी एनेबल हैं. इसका मतलब है कि ये हैंडसेट अब भारत में सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों की 5जी सेवाओं को सपोर्ट करते हैं.
यह भी पढ़ें- नए साल में OnePlus लाया अपना सबसे धाकड़ फोन, फीचर्स जानकर दिल हो जाएगा खुश!
गौरतलब है कि Jio और Airtel ने पहले ही देश भर में अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी हैं. Vi को अभी अपनी 5G सेवाओं को रोल आउट करना है. हालांकि, टेल्को ने हाल ही में नई दिल्ली में कम्पैटिबल डिवाइसों पर Vi के 5G नेटवर्क की टेस्टिंग की है.
वनप्लस 11 फोन किया लॉन्च
इस बीच वनप्लस ने वनप्लस 11 लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है.चीन में इसकी बिक्री 9 जनवरी से शुरू होगी. OnePlus 11 5G फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.0 पर चलता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
ट्रिपल रियर कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 32MP पोर्ट्रेट सेंसर शामिल हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है. फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए OnePlus 11 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.3, Beidou, Glonass, Galileo, GPS और NFC जैसे फीचर दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 5g, 5G network, Airtel, Jio, Oneplus, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 09:21 IST