हाइलाइट्स
यहां जानें OLED और QLED TV में क्या अंतर होता है
QLED TV की लाइफ स्पैन ज्यादा होती है
OLED में परफेक्ट ब्लैक्स मिलते हैं
नई दिल्ली. OLED (ऑर्गेनिक लाइट-एमिटिंग डायोड) और QLED (क्वॉन्टम डॉट LED) ये दोनों ही टीवी में इस्तेमाल होने वाली डिस्प्ले टेक्नोलॉजी हैं. इन दोनों में खास अंतर ये होता है कि ये लाइट को प्रोड्यूस कैसे करती हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि ये क्या हैं और इन दोनों डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में क्या अंतर हैं?
OLED TVs के बारे में बात करें तो ये ऑर्गेनिक मटेरियल के एक लेयर का इस्तेमाल करते हैं. इनमें इलेक्ट्रिक करेंट अप्लाई करने पर ये लाइट एमिट करते हैं. यानी OLED डिस्प्ले में हर इंडिविजुअल पिक्सल ऑन या ऑफ हो सकता है. इससे परफेक्ट ब्लैक और इनफिनाइट कॉन्ट्रास्ट प्रोड्यूस होता है. OLED टीवी मॉडल्स ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट भी होते हैं. साथ ही इनमें वाइडर व्यूइंग एंगल भी मिलता है.
QLED TV कैसे काम करते हैं?
दूसरी तरफ QLED TV के बारे में बात करें तो ये छोटे सेमीकंडक्टर क्रिस्टल्स के लेयर का इस्तेमाल करते हैं. इन्हें क्वॉन्टम डॉट्स कहा जाता है. ये बैकलाइट से एक्साइट होने पर लाइट एमिट करते हैं. यानी QLED TVs में QLED टीवी मॉडल्स की तरह परफेक्ट ब्लैक और इनफिनाइट कॉन्ट्रास्ट नहीं मिलता. हालांकि, इसके बावजूद ये हाई लेवल में ब्राइटनेस और कलर एक्यूरेसी ऑफर करते हैं. साथ ही इनमें OLED TVs की तुलना में बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलती है और लंबी लाइफ भी मिलती है.
ये भी पढ़ें: मात्र 36,999 रुपये में घर को थिएटर बना देगा Blaupunkt 4K QLED TV, 3 मॉडल्स हुए लॉन्च
दोनों की पिक्चर क्वालिटी में क्या अंतर होता है?
पिक्चर क्वालिटी की बात करें तो OLED TV मॉडल्स को परफेक्ट ब्लैक और इनफिनाइट कॉन्ट्रास्ट के चलते बेहतर ऑप्शन माना जाता है. हालांकि, QLED TVs भी काफी हाई लेवल की ब्राइटनेस और कलर एक्यूरेसी ऑफर करते हैं. साथ ही ये OLED TVs की तुलना में काफी अफोर्डेबल भी होते हैं.
किसकी लाइफ होती है लंबी?
ड्यूरेबिलिटी और लाइफ स्पैन की बात करें तो आमतौर पर QLED TVs, OLED TVs की तुलना में ज्यादा भरोसेमंद होते हैं. हालांकि, दोनों में से किसे चुनना है ये आपकी अपनी पसंद पर निर्भर करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Smart TV, Tech news, Tech news hindi, TV
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 14:33 IST