हाइलाइट्स
मैक को आईफोन से कंट्रोल करने के लिए दोनों डिवाइस को एक वाईफाई से कनेक्ट करें.
अब दोनों डिवाइस में Remote Mouse ऐप डाउनलोड कर इसे इंस्टॉल कर लें.
आईफोन को कनेक्ट करने के बाद इसे टचपैड और रिमोट के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे.
नई दिल्ली: ऐपल आईफोन से मैक को कंट्रोल करना बहुत आसान है. अगर आपको गेमिंग का शौक है या फिर किसी वजह से टचपैड में खराबी आ गई हो तो इसकी जगह आईफोन की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से कोई भी गैजेट्स खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केवल एक सॉफ्टवेयर और वाईफाई नेटवर्क के जरिए दोनों को कनेक्ट कर सकते हैं. ये सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर ऐपल यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है.
मैकबुक में उपलब्ध किसी भी फिल्म, गाने या फिर फोल्डर को स्मार्टफोन पर खोल सकते हैं. इसके अलावा तस्वीरें और वीडियो को देखने के बाद डिलीट भी करना आसान है.
यह भी पढ़ें: कैमरे में HDR मोड कब करना चाहिए ऑन, क्या होता है इससे फायदा? जानिए
मैक और आईफोन में डाउनलोड करें ये ऐप
मैक को आईफोन से कनेक्ट कर इसे कंट्रोल करना बहुत आसान है. इसके लिए दोनों ही डिवाइस में Remote Mouse ऐप डाउनलोड करें. ऐपल यूजर्स के लिए इंटरनेट पर ये मुफ्त में उपलब्ध है. इस ऐप के जरिए ही दोनों डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं. इससे मैक के अलावा पीसी और टैब को भी कंट्रोल कर सकते हैं. दोनों डिवाइस में इसे इंस्टॉल करते समय लोकेशन की परमिशन और टर्म एंड कंडीशन की जांच जरूर कर लें.
ऐसे करें दोनों डिवाइस को कनेक्ट
1. Remote Mouse ऐप के जरिए मैक को कंट्रोल करने के लिए पहले दोनों डिवाइस को एक ही वाईफाई से कनेक्ट करें.
2. अब स्मार्टफोन में इस ऐप को ओपन कर सभी परमिशन को ऑन कर दें.
3. इसके बाद इसी ऐप को मैक में खोलें. इसके बाद फाइंड डिवाइस के ऊपर क्लिक कर दें.
4. इसी तरह आईफोन में भी मैक को सर्च करें और इसे मिलने पर सिलेक्ट कर ओके करें.
5. अब दोनों को कनेक्ट हो जाने के बाद इस सेटिंग को हमेशा के लिए सेव करके रख सकते हैं.
आईफोन से मैक में कर सकते हैं ये काम
रिमोट माउस ऐप के जरिए आईफोन और मैक को कनेक्ट करने के बाद इसे कंट्रोल करना बेहद आसान है. आईफोन को टचपैड के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा मैक में उपलब्ध किसी भी गाना फिल्म या फाइल के ऊपर क्लिक कर इसे ओपन कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ अगर आपको गेमिंग पसंद है तो इसे एक रिमोट के रूप में भी इस्तेमाल कर पाएंगे. गेमिंग के लिए अलग से रिमोट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 20:58 IST