ट्विटर किसी न किसी वजह से लगातार चर्चा में रहता है, और अब इससे जुड़ी एक और दिलचस्प बात सामने आई है. दरअसल इस बार मामला ट्विटर और दिग्गज बॉलिवुड स्टार अमिताभ बच्चन के बीच का है. बिग बी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं, और ट्वीट के ज़रिए लगातार अपने विचार और कविताएं शेयर करते हैं. लेकिन बीती रात ट्विटर पर उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिसके बाद से उनके ट्वीट की चर्चा हर तरफ शुरू हो गई है.
एक ट्वीट में बिग बी से कुछ गलती हुई और फिर इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘Sorry sorry sorry .. ग़लती हो गई थी, अब ठीक कर दिया है. इस लिये पिछला Tweet delete करना पड़ गया’.
इसके ठीक बाद अमिताभ बच्चन ने एक और ट्वीट किया जिसने सबका ध्यान खींचा.
Photo Credit: Amitabh bachchan Twitter.
दूसरे ट्वीट में लिखा था, अरे, Twitter मालिक भैया , ये Twitter पे एक Edit button भी लगा दो please, बार बार जब गलती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा Tweet, डिलीट करना पड़ता है, और गलत Tweet को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है . हाथ जोड़ रहे हैं.
बता दें कि ट्विटर पर अगर ट्वीट करते हुए कोई टाइपो हो जाता है तो इसे डिलीट करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एडिट पोस्ट जैसा कोई ऑप्शन नहीं दिया जाता है.
अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं यूज़र्स
बिग बी के इस विनती वाली पोस्ट के बाद यूज़र्स ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं. कुछ का कहना है कि वह भी चाहते हैं कि ट्विटर पर जल्द से जल्द एडिट बटन आना चाहिए. वहीं यूज़र्स ने उनसे ये भी कहा कि थोड़ा सतर्क होकर ट्वीट किया कीजिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh Bachachan, Tech news, Twitter
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 11:35 IST