हाइलाइट्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो रहे हैं काफी पॉपुलर
AI से संबंधित नौकरियां अब बाजार में हैं मौजूद
फ्रेशर्स भी कमा सकते हैं अच्छा पैसा
नई दिल्ली. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से भविष्य में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. खासतौर पर जब आम लोगों के हाथों में ChatGPT और Bing AI जैसे AI टूल का एक्सेस आया है. तब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे लोगों की समझ ज्यादा बढ़ी है. ये इतने पावरफुल हैं कि कठिन से कठिन सवालों के जवाब चुटकियों में दे देते हैं. ऐसे में काफी सेक्टर के लोग डर में है कि कहीं उनकी नौकरी AI की वजह से चली न जाए. लेकिन, असल में इससे जॉब भी नई आई हैं.
AI काफी सारा काम तेजी से कर देता है ऐसे में लोगों को पिछले कुछ समय से ये डर सता रहा है कि कहीं उनकी जॉब इसकी वजह से न चली जाए. जबकि AI एक ऐसा टूल है जो लोगों का समय बचाने में मदद करता है. यानी AI से मदद लेने के बाद बचने वाले समय का उपयोग बाकी प्रोडक्टिव चीजों के लिए किया जा सकता है. ऐसे में अब AI प्रोफेशनल्स की डिमांड भी बढ़ गई है.
AI में हैं ढेरों नौकरियां
TeamLeaseDigital की एक स्टडी से ये पता चला है कि भारत में AI में करीब 45,000 नौकरियां मौजूद हैं. ये जॉब्स हेल्थकेयर, बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल जैसे सेक्टर्स में हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि चूंकि AI जॉब्स काफी डिमांड में हैं. ऐसे में फ्रेशर्स को भी अच्छा पेमेंट मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Google AI: क्या आपको भी सताता है एआई के कारण नौकरी जाने का डर, किन 10 सेक्टर को खतरा
रिपोर्ट में बताया गया है कि लोगों को डेटा साइंटिस्ट और मशीन लर्निंग (ML) जैसे करियर को सेलेक्ट करना चाहिए. क्योंकि, आने वाले समय में इसमें काफी स्कोप है. साथ ही इससे भविष्य में नौकरी चली जाने का डर भी नहीं रहेगा.
स्टडी में ये भी सजेस्ट किया गया है कि डेटा इंजीनियर के पोस्ट पर फ्रेशर्स हर साल 14 लाख तक और ML इंजीनियर्स 10 लाख रुपये तक कमा सकेंगे. वहीं, DevOps इंजीनियर्स, डेटा आर्किटेक्ट्स और डेटाबेस एडमिन्स करीब 12 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. जिन लोगों के पास इसी से मिलते-जुलते फील्ड में 8 साल या इससे ज्यादा का एक्सपीरिएंस होगा वे हर साल 25 से 45 लाख रुपये तक भी कमा सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Artificial Intelligence, Jobs, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 13:28 IST