हाइलाइट्स
गूगल 10 मई को पिक्सल फोल्ड की घोषणा कर सकता है.
Google Pixel Fold की शुरुआती कीमत 1,300 डॉलर (1,06,000 रुपये) हो सकती है.
Google Pixel Fold: गूगल के बड़े इवेंट Google I/O का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है, और अप इसकी तारीख पास आ गई है, और यही वजह है कि इसे लेकर कई तरह की रिपोर्ट भी सामने आने लगी हैं. Google I/O टेक कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में आयोजित कराई जाने वाली एक सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस है. कंपनी के इवेंट से पहले कुछ ऐसे प्रोडक्ट सामने आए हैं, जिन्हें लेकर हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक गूगल अपने इस इवेंट में एक स्टाइलिश Pixel Fold फोन लॉन्च कर सकता है.
इसकी लॉन्च डेट सामने लीक हो गई है. frontpagetech.कॉम के क्रिएटर जॉन प्रोसेर के मुताबिक, गूगल 10 मई को पिक्सल फोल्ड की घोषणा कर सकता है. ये ऐलान कंपनी अपने Google I/O इवेंट में कर सकती है. हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि Pixel Fold जून के मिड में लॉन्च होगा. लॉन्च की तारीख 27 जून भी बताई जा रही है.
इसके अलावा काफी समय से यह भी सामने आ रहा है कि Google Pixel Fold को Pixel 7a के साथ लॉन्च करेगा. पिक्सल 7a के कई फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं.
रिपोर्ट से मालूम हुआ है कि बजट फ्रेंडली फोन Google Pixel 7a चार कलर ऑप्शन के साथ आएगा, जिसमें चारकोल, स्नो, सी (लाइट ब्लू) और कोरल शामिल हैं. इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि कंपनी नया फोन आने के बाद अपने पुराने फोन Google Pixel 6a फोन को बंद नहीं करेगी. लीक हुई जानकारी के मुताबिक Google Pixel 7a 499 डॉलर की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है.
कीमत भी आई सामने
कीमत की बात करें तो Pixel Fold की कीमत 1,300 डॉलर (1,06,000 रुपये) से 1,800 डॉलर (1,48,000 रुपये) के बीच होने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है, तो यह फोल्डेबल स्मार्टफोन लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड के मुकाबले में सस्ता होगा. बता दें कि बाज़ार में पहले सैमसंग गैलेक्सी और मोटोरोला का फोल्डेबल फोन पहले से मौजूद है. ऐसे में अगर गूगल फोल्डेबल फोन पेश करता है तो इसे कड़ी टक्कर मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 07:00 IST