Inverter for summer: फ्लिपकार्ट पर एप्लायंस बोनान्ज़ा सेल लाइव हो गई है, और सेल में ग्राहकों को कई तरह के बेस्ट ऑफर और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. समर सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम को भी काफी कम दाम में उपलब्ध कराया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर बैनर लाइव हुआ है, जिसपर लिखा है ‘Mega Price drop live’. साथ ही ये भी लिखा है कि यहां टीवी और अप्लायंसेस पर 75% तक की छूट दी जा रही है. खास बात ये है कि SBI कार्ड के तहत ग्राहक 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं.
सेल में इन्वर्टर और स्टैबिलाइज़र पर 55% तक की छूट पाई जा सकती है. डिस्काउंट के तहत Luminous, Microtek जैसे बड़ी ब्रांड के इन्वर्टर पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. आइए जानते हैं इन्वर्टर पर मिलने वाले सभी ऑफर के बारे में…
Liveguard LG1100PV इन्वर्टर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आता है, और सेल में ग्राहकों को ये 49% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इसे सेल में से 10,100 रुपये के बजाए सिर्फ 5,108 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Luminious Zelio+110/12V इन्वर्टर को ग्राहक 10,000 रुपये के बजाए सिर्फ 6,599 रुपये में खरीदा जा सकता है.
V-Guard Prime 1150 इन्वर्टर को ग्राहक 9,590 रुपये के बजाए सिर्फ 6,399 रुपये में घर ला सकते हैं.
Luminious Eco Watt Neo 1050 स्क्वैर वेव इन्वर्टर को ग्राहक 8,550 रुपये के बजाए सिर्फ 5,098 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसपर ग्राहकों को 40% की छूट दी जा रही है.
DIYtronics 100 Watt Dc टू AC Mini इन्वर्ट को ग्राहक 499 रुपये में घर लाया जा सकता है.
V-guard Smart Pro 1200 S सोलर इन्वर्टर, वाईफाई के साथ आता है. ये ग्राहकों को 13,490 रुपये के बजाए सिर्फ 9,064 रुपये में घर लाया जा सकता है.
Microtek USP EB 1100V5 सुपर पावर 1100 DG स्क्वैर वेव इन्वर्टर को ग्राहक 6,700 रुपये के बजाए 5,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. इपर 17% का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Flipkart, Summer, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 10:10 IST