Phone Hacked Signs: फोन पर हैकिंग का खतरा तेजी से बढ़ रहा है और हैकिंग का मतलब सीधा डेटा का खतरे में. ऑनलाइन हमलावर जैसे स्कैमर, हैकर जैसे जालसाज लोगों डेटा को चोरी करने की तलाश में रहते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है हम समझ में ही नहीं आता है फोन हैक हो चुका है. इसलिए आज हाम आपको कुछ ऐसे संकेत के बारे में बता रहे हैं, जो अगर आपको फोन में दिखे तो समझ लें कि आपका फोन हैकर के हाथ लग चुका है.