सैन फ्रांसिस्को. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कहा है कि वह राजनीतिक विज्ञापनों पर अपने तीन साल पुराने प्रतिबंध में ढील देगी. दरअसल, पिछले साल के अंत में इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने के बाद एलन मस्क राजस्व बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. ट्विटर के इस कदम को इसी कोशिश के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया कंपनी ने मंगलवार देर रात ट्वीट किया, ‘हम अमेरिका में उद्देश्य आधारित विज्ञापनों के लिए अपनी विज्ञापन नीति में ढील दे रहे हैं.’ कंपनी ने अपने ट्विटर सेफ्टी अकाउंट पर कहा, ‘हमारी योजना राजनीतिक विज्ञापन को विस्तारित करने की भी है, जिसकी आने वाले हफ्तों में हम अनुमति देंगे.’
ये भी पढ़ें- नए साल पर Twitter का तोहफा, यूज़र्स को मिलेंगे तूफानी फीचर्स, एलन मस्क ने किया खुलासा
गौरतलब है कि ट्विटर ने सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाए जाने के कारण बढ़ती चिंता को लेकर सभी राजनीतिक विज्ञापनों पर 2019 में पाबंदी लगा दी थी. ऐसे में ट्विटर का यह नया कदम अपनी पुरानी नीति से हटने की ओर संकेत करता है.
ये भी पढ़ें- ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब लंबे वीडियो अपलोड कर सकेंगे क्रिएटर्स
सोशल मीडिया कंपनी ने उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों या निर्वाचित या नियुक्त सरकारी अधिकारियों द्वारा दिए जाने वाले विज्ञापनों पर पाबंदी लगा दी थी. हालांकि अब ट्विटर ने कहा, ‘उद्देश्य आधारित विज्ञापन अहम विषयों पर लोगों के बीच बातचीत को बढ़ावा दे सकता है.’
बता दें कि फेसबुक ने भी मार्च 2021 में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों से जुड़े विज्ञापनों पर लगाई गई अपनी पाबंदी हटा ली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Elon Musk, Twitter, Twitter User
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 19:19 IST