हाइलाइट्स
Dell अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी है
डेल चाइना मेड चिप के यूज को कम करना चाहता है
चीन और अमेरिका के बीच चल रहा है तनाव
नई दिल्ली. Dell Technologies Inc ने 2024 तक चीन निर्मित चिप्स का उपयोग बंद करने की योजना बनाई है और यूएस-बीजिंग तनाव के बीच सप्लायर्स को अपने प्रोडक्ट्स में दूसरे मेड-इन-चाइना कंपोनेंट्स की मात्रा कम करने के लिए कहा है. ये जानकारी Nikkei के हवाले से मिली है.
कंपनी ने पिछले साल के अंत में सप्लायर्स को बताया कि इसका उद्देश्य चीन निर्मित चिप्स की मात्रा को सार्थक रूप से कम करना है, जिसमें गैर-चीनी चिप मेकर्स के स्वामित्व वाली फैसिलिटीज में प्रोड्यूस्ड चिप भी शामिल हैं. ये जानकारी मामले से जुड़े तीन लोगों के हवाले से दी गई है.
बाइडन प्रशासन ने लिया था फैसला
बीते अक्टूबर में बाइडन प्रशासन ने एक्सपोर्ट कंट्रोल के लिए नए नियमों को पब्लिश किया था. इसमें अमेरिकी इक्विपमेंट के साथ दुनिया में कहीं भी बने कुछ सेमीकंडक्टर चिप्स से चीन को अलग करने के लिए उपाय बताए गए थे. ऐसा बीजिंग की तकनीकी और सैन्य प्रगति को धीमा करने के प्रयास में किया जा रहा है.
इस नए नियम से टॉप टूलमेकर्स को अपने इक्विपमेंट की शिपमेंट को पूरी तरह से चीन के स्वामित वाले फैक्ट्रीज के लिए रोकना है. जो एडवास्ड लॉजिक चिप बनाते हैं. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि कई नए नियमों का उद्देश्य विदेशी फर्मों को चीन को उन्नत चिप्स बेचने से या चीनी कंपनियों को अपने स्वयं के उन्नत चिप्स बनाने के लिए उपकरणों की आपूर्ति करने से रोकना था.
बाइडन प्रशासन के फैसले से चीन का अत्याधुनिक हथियारों और मिसाइलों के विकास का कार्यक्रम धीमा पड़ सकता है. साथ ही अंतरिक्ष के लिए हो रहे उसके रिसर्च पर भी दिक्कत आ सकती है. बाइडन प्रशासन के इस फैसले को अमेरिका और चीन के बीच तकनीक क्षेत्र में अघोषित युद्ध की शुरुआत माना जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, China, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 13:54 IST