हाइलाइट्स
Radio Garden ऐप के जरिए ज्योग्राफिकल लोकेशन के हिसाब से रेडियो सुने.
प्रत्येक दिन अलग-अलग चैलेंज करने के लिए स्मार्टफोन में Brainfood ऐप डाउनलोड करें.
SmartFriends ऐप पर ट्रिकी सवाल के जवाब देकर प्वाइंट्स जीत सकते हैं.
नई दिल्ली: अधिकतर लोग खाली समय मिलने पर सोशल मीडिया के ऊपर अपना समय बिताते हैं. इससे देश दुनिया की जानकारी मिल जाती है. इसके अलावा स्टोरीज अपलोड कर लोगों से लाइक और कमेंट बटोरने के बाद एक अलग ही प्रकार की खुशी मिलती है. इसके विपरीत आप खाली समय का इस्तेमाल नॉलेज को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं. इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप्स उपलब्ध हैं, जिससे नॉलेज बढ़ाने के साथ ही इंटरटेनमेंट भी कर सकते हैं.
पुराने समय में लोग स्मार्टफोन में रेडियो पर गाने सुनने के अलावा खबरों के माध्यम से देश और दुनिया की जानकारी हासिल करते थे. समय का सही इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन में ये 3 ऐप्स डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें: व्यक्ति की मृत्यु के बाद क्या होता है उसके फेसबुक अकाउंट का? यहां जानें जवाब
Radio Garden
पुराने स्मार्टफोन में लोग अलग से हेडफोन लगाकर रेडियो सुनते थे. आज कई प्रीमियम स्मार्टफोन में भी ये फीचर उपलब्ध नहीं है. इसके बावजूद भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो आज भी रेडियो पर गाने सुनना पसंद करते हैं. क्या आप भी इन्हीं में से एक हैं? इसके लिए ऐप स्टोर से मुफ्त में Radio Garden ऐप डाउनलोड करें. इसमें कंट्री कोड के अलावा लोकेशन के हिसाब से रेडियो सुनने की सुविधाएं मिल जाती है. इस पर एक साथ 2 एफएम चैनल भी चला सकते हैं.
Brainfood
अधिकतर लोग खाली समय में इंस्टाग्राम पर reels देखना पसंद करते हैं. इसी तरह Brainfood ऐप पर भी समय बिताकर ना सिर्फ इंटरटेनमेंट बल्कि नॉलेज भी बढ़ा सकते हैं. आईफोन यूजर्स के लिए ऐप स्टोर पर ये मुफ्त में उपलब्ध है. इसमें अलग-अलग टॉपिक्स को स्क्रोल कर पढ़ने के अलावा दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं लोगों के साथ चैलेंज करने की भी सुविधा इस ऐप में मिल जाती है.
यह भी पढ़ें: Wi-Fi Extender: घर के कोने-कोने में पहुंचेगा इंटरनेट, बस लगा लें ये डिवाइस
SmartFriends
प्रत्येक दिन दिमाग को एक्सरसाइज करवाने के लिए आईफोन यूजर्स ऐप स्टोर से फ्री में SmartFriends डाउनलोड करें. इसमें हर दिन अलग-अलग सब्जेक्ट के अनुसार ट्रिकी क्वेश्चन का जवाब दे सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन लोगों से चैलेंज कर प्वाइंट्स जीतने का भी मौका मिलता है. किसी सवाल का जवाब नहीं पता होने पर इसे वॉट्सऐप के जरिए किसी दोस्त या रिश्तेदार को शेयर कर जान सकते हैं. क्विज में हिस्सा ले कर भी प्वाइंट्स जीतने सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: App, Mobile, Technology
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 20:56 IST