हाइलाइट्स
सेंकड हैंड मोबाइल का बाजार काफी बड़ा हो गया है.
अच्छे फीचर्स वाला पुराना फोन कम कीमत पर मिल जाता है.
सेकंड हैंड फोन खरीदने वक्त आपको सावधानी बरतनी चाहिए.
नई दिल्ली. आज के दौर में स्मार्टफोन एक बेहद जरूरी डिवाइस हो गया है. इस समय बाजार में एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन्स मौजूद हैं, लेकिन, एक अच्छा स्मार्टफोन लेने के लिए मोटी रकम भी खर्च करनी पड़ती है. ऐसे में कई यूजर्स सस्ते फोन खरीदते हैं या फिर सेकंड हैंड मोबाइल. इस समय सेंकड हैंड मोबाइल की मार्केट भी काफी बड़ी हो गई है. लोग पुराने फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं. आमतौर पर अच्छे फीचर्स वाला सेकंड हैंड मोबाइल कम कीमत पर मिलता तो जाता है, लेकिन इन्हें लेने में बड़ा खतरा भी होता है. ऐसे में सेकंड हैंड फोन खरीदते समय सतर्क रहने की जरूरत होती है.
अगर आप कम दाम में सेकंड हैंड स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, तो चलिए आपको बताते हैं कि पुराना फोन खरीदते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
बिल और एसेसरीज
सैकेंड हैंड फोन खरीदते वक्त सबसे जरूरी बात यह है कि आप फोन का बिल जरूर मांगें. इससे फोन को वेरिफाई करने में आसानी रहती है. फोन के मौजूद बिल के साथ आईएमईआई नंबर को मिलाएं.IMEI नंबर चेक करने के लिए फोन में *#06# डायल करें सामने स्क्रीन पर नंबर आ जाएगा. फोन बेचने वाला यह कहें कि फोन को बिल कहीं खो गया है तो उससे यह लिखित में जरूर लें.
सामने मिलकर करें बातचीत
अगर आप किसी वेबसाइट के जरिए सेकेंड हैंड फोन खरीद रहे हैं तो आपको फोन बेचने वाले शख्स के साथ एक मीटिंग जरूर करनी चाहिए. कोशिश करें कि फोन की डील आमने-सामने बैठकर हो. ऐसे में किसी तरह की फ्रॉड की गुजांइश बहुत कम रह जाती है.
फोन चला कर जरूर देखें
सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते समय फोन को जरूर चलाएं .फोन को कम से कम 15 मिनट तक अच्छे से इस्तेमाल करें. इससे आपको फोन की परफॉर्मेंस, बैटरी क्षमता और फोन ठीक से ऑपरेट कर रहा है या नहीं पता चल जाएगा.
फोन के पार्ट्स करें चेक
इसके अलावा सेकेंड हैंड फोन खरीदतो समय उसके पोर्ट्स जरूर चेक करें. ताकि बाद में कोई पार्ट्स खरान न निकल जाए. सेकेंड हैंड फोन का केवल लुक देखकर न खरीदें.
टचस्क्रीन की जांच है जरूरी
सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते समय अच्छी तरह से जांच करें कि टचस्क्रीन काम कर रहा है या नहीं। संभावना है कि नए दिखने वाले डिवाइस की भी टचस्क्रीन डिफेक्टिव हो सकती है. स्क्रीन के हर हिस्से पर उंगलियों को स्वाइप करने का प्रयास करें, कीबोर्ड ओपन कर सभी कीज को प्रेस करने से भी आपको टचस्कीन के बारे में जांच करने में मदद मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Tech Tricks, Technology
FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 08:26 IST