हाइलाइट्स
साफ पानी पीकर आप अपनी सेहत को अच्छा रख सकते हैं.
गंदा पानी शरीर के अंदर पहुंचकर बीमारियां पैदा करता है.
Unclean Water Cause Disease: बचपन से आपने सुना होगा कि जल ही जीवन है. पानी के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती. हर किसी को खाने-पीने, घरेलू कामों, खेती और अन्य सभी बिजनेस के लिए पानी की जरूरत होती है. पब्लिक हेल्थ के लिए साफ पानी की उपलब्धता महत्वपूर्ण है. पानी चाहें पीने के लिए उपयोग किया जाए या इसका उपयोग घरेलू कामों, फूड प्रोडक्शन या अन्य किसी उद्देश्य से हो, लेकिन यह पानी साफ होना चाहिए. साफ पानी की कमी हेल्थ के लिए कई बड़े खतरे पैदा कर सकती है. आज विश्व जल दिवस (World Water Day) के मौके पर आपको बताएंगे कि साफ पानी न पीने से लोगों को कौन सी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट डॉक्टर अनिल बंसल कहते हैं कि साफ पानी सेहत के लिए बेहद जरूरी होता है. पानी में किसी तरह की गंदगी या प्रदूषण स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. पानी में मौजूद प्रदूषक तत्व शरीर में पहुंचकर काफी नुकसान पहुंचाते हैं और शरीर के अंगों को डैमेज करने लगते हैं. लंबे समय तक गंदा पानी पीने से कई तरह के इंफेक्शंस का जोखिम बढ़ जाता है. पानी को साफ करने के लिए आप उसे उबालकर ठंडा कर सकते हैं. इसके बाद उसे पी सकते हैं. इससे आपकी हेल्थ को बीमारियों का खतरा कुछ हद तक कम हो सकता है.
यह भी पढ़ें- 3 ड्रिंक्स कर देंगे हाई कोलेस्ट्रॉल का सफाया, नस-नस में भर जाएगी जान
गंदे पानी से हो सकती हैं ये 5 बीमारियां
– साफ पानी न पीने से टाइफाइड हो सकता है, जो कई मामलों में गंभीर हो जाता है.
– गंदा पानी पीने से हेपेटाइटिस A यानी पीलिया जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है.
– गंदा पानी पेट में पहुंचता है, तो वह डाइजेस्ट नहीं होता है और डायरिया हो जाता है.
– साफ पानी न पीने से पेट में बैक्टीरियल और अमीबिक इंफेक्शन हो सकता है.
– कोलेरा (हैजा) की प्रमुख वजह गंदा पानी होता है और यह एक घातक बीमारी है.
गर्मियों में बढ़ जाता है खतरा
डॉक्टर अनिल बंसल की मानें तो गर्मियों में पानी की कमी होने लगती है और ऐसे में लोगों को साफ पानी का संकट झेलना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि पानी को साफ करने के बाद ही पीया जाए. ऐसा करने से कई तरह की बीमारियों से बचाव हो सकेगा. पानी को साफ करने के लिए उसे उबालें और फिर ठंडा होने के बाद पीएं. इसके अलावा एक बाल्टी पानी में क्लोरीन की एक गोली डाल सकते हैं. अगर संभव हो तो आरओ या अन्य वाटर प्यूरिफायर का इस्तेमाल करें. इससे आपकी सेहत को कई बड़े फायदे होंगे.
यह भी पढ़ें- गर्मियों में बेअसर हो जाएगा H3N2 वायरस? डॉक्टर ने समझाया मौसम का कनेक्शन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Drinking Water, Health, Lifestyle, Trending news, World Water Day
FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 10:37 IST