मकर संक्रांति पर क्यों खाते हैं चूड़ा दही- मकर संक्रांति का त्योहार मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. इन राज्यों में लोग मकर संक्रांति के दिन सुबह और दिन के समय चूड़ा दही, तिल के लड्डू, तिल की गजक और रात में खिचड़ी खाते हैं. बिहार और उत्तर प्रेदश में ये मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन दही चूड़ा खाने से सौभाग्य आता है, इस शुभ दिन में सबसे पहले दही चूड़ा का सेवन किया जाता है. साथ ही सफेद और काली तिल के लड्डू, तिल के गजक भी खाए जाते हैं. Image-Canva