हाइलाइट्स
जब किडनी में कैल्शियम का डिपोजिशन ज्यादा होने लगता है तब पेशाब करते समय जलन हो सकती है
इंफेक्शन के कारण भी पेशाब में जलन हो सकती है.
Painful Urination: हम से अधिकांश लोग पेशाब करते समय कभी-कभी जलन या दर्द जरूर महसूस करते हैं. आमतौर पर जब हम बहुत ज्यादा बाहर रहते हैं या गर्मी ज्यादा लग जाती या बहुत काम कर थक जाते हैं तब पेशाब में इस तरह की दिक्कतें हो सकती है. यह ज्यादा पानी पीने के बाद या अपने आप एक-दो बार के बाद ठीक हो जाता है लेकिन यदि इन चीजों के बिना अगर पेशाब में जलन हो तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह किडनी और प्रोस्टेट से संबंधित गंभीर बीमारियों के संकेत हो सकते हैं. मेडिकल भाषा में इसे डायसूरिया कहते हैं. अगर दो-तीन दिनों तक ऐसा लगातार हो, तो इन परेशानियों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. क्योंकि बाद में भारी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल, पेशाब में जलन के कई कारण हो सकते हैं लेकिन मुख्य रूप से यह किडनी या प्रोस्टेट में परेशानी की वजह से होती है. वैसे पेशाब में जलन होने पर लोग सतर्क तो हो जाते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं रहता कि इसके लिए क्या तरीका अपनाया जाए. इसलिए उन्हें यह जानना जरूरी है कि ऐसा होता क्यों है.
इन बीमारियों के कारण पेशाब में हो सकती है जलन
1.किडनी स्टोन-मेडिकल न्यूज टूडे के मुताबिक जब किडनी में कैल्शियम का डिपोजिशन ज्यादा होने लगता है तब यह किडनी में स्टोन बनने लगता है. किडनी में स्टोन हो जाने के बाद पेशाब में जलन और पेशाब करते समय दर्द होना स्वभाविक है. इसमें पेशाब का रंग पिंक या ब्राउन हो जाता है. बुखार, उल्टी, बेचैनी जैसे लक्षण भी इसमें दिखने लगते हैं.
2.प्रोस्टेट इंफेक्शन-पुरुषों में प्रोस्टेट बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रंथि है जिसका प्रजनन क्षमता से सीधा संबंध है. कई बार प्रोस्टेट में इंफेक्शन हो जाता है. इसे प्रोस्टैटिस कहते हैं. सेक्शुअली ट्रांसमीटेड डिजीज के कारण भी प्रोस्टेटट में सूजन आ सकती है. प्रोस्टेट में इंफेक्शन के कारण पेशाब करते समय बहुत जलन होती है और ब्लैडर और प्राइवेट पार्ट में भी दर्द हो सकता है.
3.यूटीआई– पेशाब करते समय जलन या पेनफुल यूरीनेशन पेशाब के रास्तों में इंफेक्शन की वजह से भी होता है. इससे यूरेथ्रा में बैक्टीरिया की संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है जिससे पेशाब में जलन हो सकती है. इस स्थिति में बार-बार पेशाब करने की इच्छा होती है और कभी-कभी पेशाब के रास्ते ब्लड भी आने लगता है.
4.एसटीआई- यौन जनित संक्रमण जैसे कि क्लेमाइडिया, गोनोरिया, हर्प्स आदि संक्रमण के कारण भी पेशाब करते समय जलन होती है. इस स्थिति में अलग-अलग तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. इसमें प्राइवेट पार्ट के आस-पास दाने या फफोले की तरह भी निकल सकते हैं.
पेशाब में जलन दूर करने के उपाय
पेशाब में अगर दो-तीन दिनों से लगातार दर्द कर रहा है तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. ऐसे मामलों में डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. डॉक्टर जांच के बाद पता लगाएंगे कि किन वजहों से पेशाब में जलन हो रहा है. इसके लिए सामान्य एंटीबायोटिक दवाइयां हैं लेकिन डॉक्टर ही समझते हैं कि आपको किस दवाई की जरूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 12:56 IST