प्याज-हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक प्याज बेशक हर सब्जी के लिए जान है लेकिन कुछ लोगों को प्याज नुकसान भी पहुंचा सकता है. प्याज कुछ लोगों के पेट को फूला देता है. प्याज में फ्रूक्टोज पाया जाता है. यह एक तरह का फाइबर है जिससे गैस बन सकती है. कुछ लोगों को प्याज से दिक्कत हो सकती है. क्योंकि उनका पेट प्याज को बर्दाश्त नहीं कर पाता है.Image : Canva

बींस-बींस से भी कुछ लोगों को गैस की समस्या बढ़ सकती है. बींस में बहुत अधिक मात्रा मे कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है. इसके साथ ही कई तरह के विटामिंस और मिनिरल्स भी पाए जाते हैं. अधिकांश बींस में अल्फा ग्लैक्टोसाइड नाम की शुगर पाई जाती है. दरअसल, यह शुगर आंत में बैक्टीरिया की मदद से फर्मेटेशन करने लगती है. इसके बायप्रोडक्ट के रूप में बहुत अधिक गैस बनती है जिससे ब्लॉटिंग की समस्या हो जाती है. Image: Canva

फूलगोभी-फूलगोभी भी बेहद लाभदायक सब्जी है. इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो कई बीमारियों से लड़ने में मदद करती है. इसके बावजूद यह कुछ लोगों के सही नहीं है. फूलगोभी आंत में जाकर अल्फा ग्लैक्टोसाइड कंपाउंड बनाता है जिससे गैस बनती है.

मसूर की दाल-मसूर की दाल अत्यंत पौष्टिक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ है. इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, मिनिरल्स आदि मौजूद रहते हैं लेकिन बहुत ज्यादा फाइबर होने के कारण यह कुछ लोगों में गैस का कारण बन सकती है.

कार्बोनेटेड ड्रिंक-कार्बोनेटेड ड्रिंक मतलब सोडा, कोल्ड ड्रिंक आदि से पेट में गैस की समस्या हो सकती है जिसके कारण पेट फूल जाता है. कार्बोनेटेड ड्रिंक में बहुत अधिक मात्रा में कार्बन डायऑक्साइड रहता है जो खुद ही गैस है. अगर अधिक मात्रा में ड्रिंक पेट में जाता है तो यह गैस का कारण बन जाता है. Image: Canva
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 05:40 IST