06
रोचक बात यह है कि कई लोग अकेले सिनेमा देखना , या बाहर जाकर शाम का खाना खाना जैसीमनोरंजक गतिविधि करना पसंद नहीं करते हैं. वे ऐसी गतिविधियों को दोस्तों या फिर नजदीकी संबंधियों के साथ करना चाहते हैं. वहीं अकेले सफर करना भी कई लोगों को, खासकर कई महिलाओं को बहुत भाता है, जहां उनेहं खुद के साथ आजाद रहने और और चुनाव करने का अवसर मिलता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)