Padma Awards 2023: आयुष के तहत आने वाली प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों आयुर्वेद, सिद्धा, यूनानी, होम्योपैथी आदि से जुड़े लोग न केवल हेल्थ सेक्टर को नए मुकाम पर ले जा रहे हैं बल्कि देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कारों से भी सम्मानित हो रहे हैं. आयुष से जुड़े तीन विजेताओं को पद्म पुरस्कार दिए जा रहे हैं. इनमें कोरोना के दौरान आयुर्वेदिक दवा का विकल्प सुझाने वाले से पहले आयुर्वेद विशेषज्ञ से लेकर आयुर्वेदिक सर्जरी करने वाले एक्सपर्ट शामिल हैं.
आयुष प्रणालियों को लोकप्रिय बनाने के साथ ही इन्हें बढ़ने में योगदान देने के लिए कमलेश पटेल को पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया है. ये श्री राम चंद्र मिशन, हैदराबाद के अध्यक्ष हैं. वहीं डॉ. मनोरंजन साहू को पद्म श्री दिया जा रहा है. ये आयुर्वेद के जाने-माने सर्जन हैं. जबकि तीसरा पुरस्कार डॉ. गोपालसामी वेलुचामी को पद्म श्री दिया जा रहा है. ये अनुभवी चिकित्सक होने के साथ ही इन्होंने कोरोना की दवा का सबसे पहले सुझाव दिया था.
बता दें कि कमलेश पटेल को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. वे एक प्रसिद्ध समाज सेवक हैं और चार दशकों से अधिक समय से, भारत में वंचित समुदायों को शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल तथा आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित रूप से काम कर रहे हैं. अपने हार्टफुलनेस (दिल की धड़कन) आंदोलन के माध्यम से, उन्होंने 160 से अधिक देशों में मुफ्त रूप से ध्यान योग को पहुंचाया है और 5,000 से अधिक स्कूलों, विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों और शिक्षकों के लिए मूल्य-आधारित विकास कार्यक्रम तैयार किए हैं.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
वहीं डॉ. मनोरंजन साहू को चिकित्सा के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है और वे आयुर्वेदिक सर्जरी के विशेषज्ञ हैं, जिन्हें लगभग 40 साल का अनुभव है. आईएमएस, वाराणसी के आयुर्वेद संकाय के पूर्व डीन और एआईआईए, नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ साहू शल्य तंत्र (आयुर्वेद) के क्षेत्र में योगदान के लिए जाने जाते हैं. इन्होंने किफायती कीमत पर समाज के गरीब और कमजोर वर्गों का निस्वार्थ उपचार किया है और अभी भी कर रहे हैं.
पद्मश्री से सम्मानित डॉ. गोपालसामी वेलुचामी ने 2018 से 2021 तक आयुष मंत्रालय के सिद्ध अनुसंधान के शीर्ष निकाय सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन सिद्धा के वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. ये वर्तमान में सिद्ध फार्माकोपिया समिति, चेन्नई के मानद अध्यक्ष हैं. कोविड-19 प्रबंधन के लिए संभावित दवा के रूप में ‘काबासुराकुदिनेर’ का सुझाव सबसे पहले देने वालों में डॉ. वेलुचामी ही थे.
गौरतलब है कि आयुष मंत्रालय ने आयुष के क्षेत्र में योगदान देने वाले 2023 के पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करने के लिए मंगलवार शाम को एक सम्मान समारोह आयोजित किया. इस दौरान आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने तीनों पद्म पुरस्कार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान सोनोवाल ने कहा कि पद्म पुरस्कार विजेताओं की उपलब्धियां हम सभी के लिए प्रेरणा के समान हैं और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता, पूरे देश के लिए एक शानदार उदाहरण पेश करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Padma awards, Padma Bhushan award, Padma Shri, Padma Shri Award
FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 20:38 IST