हाइलाइट्स
हल्दी दूध के सेवन से हार्ट हेल्दी होता है.
रोजाना हल्दी दूध पीने से दिमाग मजबूत बनता है.
Turmeric Milk Benefits: शरीर को स्वस्थ और हेल्दी रखने के लिए कई तरह के फूड्स और हेल्दी ड्रिंक्स लेना बेहद जरूरी होता है. लोग हेल्दी रहने के लिए दूध का सेवन करते हैं. कई लोग रोजाना रात में सोते समय एक गिलास दूध पीते हैं. दूध में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. दूध में अगर हल्दी डालकर उसका सेवन किया जाए तो वह स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आइए आज हम आपको हल्दी दूध के फायदे बताते हैं.
1.हार्ट के लिए फायदेमंद: हेल्थलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक, हल्दी दूध का सेवन हार्ट के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके नियमित सेवन से दिल की सेहत तंदुरुस्त होती है. यह शरीर को ताकतवर बनाता है.
2.जोड़ों के दर्द को कम करे: हल्दी दूध पीने से जोड़ों में होने वाले दर्द से राहत मिलती है. हल्दी में कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो जोड़ों में होने वाले दर्द को कम करते हैं.
3. दिमाग को मजबूत करे: हल्दी दूध के नियमित सेवन से दिमाग मजबूत होता है. यह याददाश्त को बढ़ाने में मददगार है. इसके नियमित सेवन से ब्रेन स्वस्थ और हेल्दी रहता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व दिमाग दिमाग के लिए बेहद लाभकारी होते हैं.
इसे भी पढ़ें- 5 हरे जूस का करें सेवन, डायबिटीज को रखे कंट्रोल, नसों में जमे गंदे कोलेस्ट्रॉल को करे बाहर, सेहत के लिए रामबाण
4. कैल्शियम और विटामिन D का सोर्स: हल्दी दूध में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम और विटामिन D पाया जाता है. यह हड्डियों को मजबूत बनाने में बेहद लाभकारी है. इसके सेवन से हड्डियों की होने वाली बीमारी का खतरा कम होता है. रात में सोते समय पीने से यह दिनभर की थकान से भी राहत दिलाता है.
5. पाचनतंत्र मजबूत करे: हल्दी दूध के नियमित सेवन से पाचनतंत्र मजबूत होता है. हल्दी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो पाचनतंत्र को मजबूत करता है.
इसे भी पढ़ें- क्रिएटिन क्या है? बॉडीबिल्डर और एथलीटों के लिए कैसे है फायदेमंद, 3 बड़े साइड इफेक्ट भी जान लें
6. इम्यूनिटी बूस्ट करे: नियमित हल्दी दूध पीने से इम्युनिटी बूस्ट होती है. यह रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि कर बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. इसमें कई ऐसे एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं जो कई बीमारियों से लोगों की सुरक्षा करते हैं.
.
Tags: Health, Health benefit, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : June 08, 2023, 08:27 IST