Rare Malformation Surgery: अमेरिका के बोस्टन में डॉक्टर्स ने गर्भ में पल रही एक बच्ची की ब्रेन सर्जरी करने में कामयाबी हासिल कर ली. यह अभूतपूर्व सर्जरी ब्रिघम, वीमेन हॉस्पिटल और बोस्टन चिल्ड्रन्स अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने की. यह बच्ची जन्म से पहले ही ब्रेन की रेयर कंडीशन वेन ऑफ गैलेन मालफॉर्मेशन (VOGM) से जूझ रही थी. सर्जरी के कुछ दिनों बाद बच्ची का जन्म हो गया और वह घर चली गई. जन्म के बाद भी डॉक्टर्स ने स्क्रीनिंग कर सर्जरी पूरी तरह सफल होने की पुष्टि की. अमेरिका में यह ब्रेन की अपनी तरह की पहली सर्जरी है, जो दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है.
अमेरिकी चैनल सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक लुइसियाना के रहने वाले कपल डेरेक और केन्याटा कोलमैन ने गर्भावस्था के दौरान कई बार अल्ट्रासाउंड कराया, लेकिन डॉक्टरों ने 30-सप्ताह तक अल्ट्रासाउंड में कुछ असामान्य नहीं देखा. तब तक उनकी गर्भावस्था सामान्य थी. एक नियमित अल्ट्रासाउंड में डॉक्टरों ने पाया कि गर्भ में पल रहे बच्चे के ब्रेन के अंदर एक दुर्लभ रक्त वाहिका असामान्यता गैलेन मालफॉर्मेशन है. इस स्थिति वाले कई बच्चे हार्ट फेलियर या ब्रेन डैमेज का शिकार हो जाते हैं. बच्चे के दिमाग में यह विकृति खतरनाक रूप से बढ़ती जा रही थी. डॉक्टर्स भी इस कंडीशन को देखकर काफी चिंतित थे और यह सोच रहे थे कि इसका इलाज गर्भ के अंदर किया जाए या नहीं.
आखिरकार गर्भावस्था के 34 सप्ताह बाद डॉक्टर्स की टीम ने गर्भ में ही बच्चे के ब्रेन की सर्जरी करने का फैसला लिया. यह सर्जरी सफल रही और कुछ ही दिनों बाद बच्ची का जन्म हो गया. इस सर्जरी को 7 सप्ताह हो चुके हैं और मां व बच्ची ठीक है. बच्ची सामान्य तरीके से खा रही है और उसका वजन भी बढ़ रहा है. दंपति का कहना है कि वे बोस्टन में अपने तीन अन्य बच्चों के साथ घर वापस आकर खुश हैं. सर्जरी की यह प्रक्रिया एक एफडीए-अनुमोदित क्लीनिकल ट्रायल का हिस्सा थी.
यह भी पढ़ें- अगले कुछ सप्ताह में इन बीमारियों का बढ़ेगा कहर ! अभी हो जाएं सावधान, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
क्या है वेन ऑफ गैलेन मालफॉर्मेशन?
यह एक दुर्लभ प्रीनेटल कंडीशन होती है, जिसमें ब्रेन से हार्ट तक खून ले जाने वाली रक्त वाहिका ठीक से विकसित नहीं हो पाती. इसे मस्तिष्क की नस के रूप में जाना जाता है. जब यह नस सही तरीके से विकसित नहीं हो पाती तब नस और हार्ट पर ब्लड का दबाव पड़ता है. इससे हार्ट फेलियर और ब्रेन डैमेज हो सकता है. इससे अन्य कई स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं. इस बीमारी का कोई निश्चित कारण नहीं है. यह आनुवंशिकी या जीन विकार का परिणाम मानी जाती है. नवजात शिशुओं में सिरदर्द से लेकर रक्तस्राव इसके कुछ लक्षण हो सकते हैं. इसके लक्षण सामान्य होते हैं, इसलिए समय समय पर चेकअप कराते रहना चाहिए, ताकि समय रहते इसका पता लग सके.
यह भी पढ़ें- बीमारियों से बचने के लिए रोज इतनी बार धोने चाहिए हाथ, जर्म्स का होगा खात्मा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brain, Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 16:33 IST