अस्पताल में भर्ती घायल बुजुर्ग। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
जीरकपुर में एयरपोर्ट रोड पर स्थित गांव नारायणगढ़ झुगिया में पुरानी रंजिश के चलते 80 वर्षीय बुजुर्ग पंचायत सदस्य पर कुछ लोगों ने कातिलाना हमला कर दिया। हमलावरों ने बुजुर्ग की दोनों टांगे तोड़ दी हैं और एक हाथ का अंगूठा भी काट दिया। इसको डॉक्टरों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद जोड़ा है और बुजुर्ग की टांगो का ऑपरेशन जीएमसीएच-32, चंडीगढ़ में चल रहा है।
यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। पुलिस ने पीड़ित पुलिस से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर बुजुर्ग बहादुर सिंह के बयान पर आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ काकू और उसके पांच साथियों पर आईपीसी की धारा 307, 341, 506, 148, 149 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।
पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग बहादुर सिंह ने बताया कि वह पुलिस के वायरलेस विंग से बतौर सब इंस्पेक्टर सेवानिवृत्त है और मौजूदा पंच भी हैं। हमलावर कुलविंदर की भाभी रवनीत कौर पिछली पंचायत में गांव नारायणगढ़ झुंगिया की सरपंच थी जबकि वह खुद पंचायत सदस्य थे। उस दौरान सरपंच ने गांव के पंचायती काम में घपले किए थे। इसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों को दी थी। इस बात से हरविंदर सिंह उर्फ बिंदर और उसका भाई कुलविंदर सिंह उर्फ काकू उनसे खफा थे और तभी से रंजिश रखे हैं।
वह आए दिन झगड़ा करने का बहाना ढूंढते थे। दो महीने पहले भी बिंदर ने मेरे साथ बिना बात के गाली गलौज करके झगड़ा किया था और जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत पुलिस थाना जीरकपुर में दी थी और पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। अब उन्होंने दोबारा मुझ पर हमला किया है।
सुबह सात बजे किया हमला बहादुर सिंह ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े 7 बजे गांव के श्मशान घाट के नजदीक सैर करने निकले थे। तभी एक कार आई और इसमें से कुलविंदर अपने पांच साथियों सहित बाहर निकला। उसने आते ही मुझे मारने की नियत से मेरी टांगों पर रॉड-डंडों से हमला कर दिया और दाहिने हाथ का अंगूठा भी काट दिया। इसके बाद अधमरा करके फरार हो गए। तभी कुछ लोगों ने सूचना मेरे परिवार को दी और उन्होंने मुझे जीएमसीएच-32, चंडीगढ़ पहुंचाया।
घायल बुजुर्ग बहादुर सिंह और उसके परिवार ने पुलिस पर ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को भी झगड़े के बाद जो आईओ बयान दर्ज करने जीरकपुर थाने से आए थे वह भी हमलावरों के साथ मिला था। बयान के बाद एसएचओ दीपिंदर सिंह बराड़ ने हमलावरों को बचाने के लिए पहले हलकी धारा लगाई थी लेकिन बाद में मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर इरादा एक कत्ल की धारा जोड़ी गई। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने में ढील बरत रही है। पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने जल्द आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो वह थाने के बाहर धरना देंगे और शिकायत उच्चाधिकारियों को देंगे।
विस्तार
जीरकपुर में एयरपोर्ट रोड पर स्थित गांव नारायणगढ़ झुगिया में पुरानी रंजिश के चलते 80 वर्षीय बुजुर्ग पंचायत सदस्य पर कुछ लोगों ने कातिलाना हमला कर दिया। हमलावरों ने बुजुर्ग की दोनों टांगे तोड़ दी हैं और एक हाथ का अंगूठा भी काट दिया। इसको डॉक्टरों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद जोड़ा है और बुजुर्ग की टांगो का ऑपरेशन जीएमसीएच-32, चंडीगढ़ में चल रहा है।
यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। पुलिस ने पीड़ित पुलिस से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर बुजुर्ग बहादुर सिंह के बयान पर आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ काकू और उसके पांच साथियों पर आईपीसी की धारा 307, 341, 506, 148, 149 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।
पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग बहादुर सिंह ने बताया कि वह पुलिस के वायरलेस विंग से बतौर सब इंस्पेक्टर सेवानिवृत्त है और मौजूदा पंच भी हैं। हमलावर कुलविंदर की भाभी रवनीत कौर पिछली पंचायत में गांव नारायणगढ़ झुंगिया की सरपंच थी जबकि वह खुद पंचायत सदस्य थे। उस दौरान सरपंच ने गांव के पंचायती काम में घपले किए थे। इसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों को दी थी। इस बात से हरविंदर सिंह उर्फ बिंदर और उसका भाई कुलविंदर सिंह उर्फ काकू उनसे खफा थे और तभी से रंजिश रखे हैं।