प्रताप सिंह बाजवा।
– फोटो : @Partap_Sbajwa (फाइल फोटो)
विस्तार
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बुधवार को ऑपरेशन अमृतपाल पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने इस पूरी कार्रवाई को चुनाव से जोड़ दिया। बाजवा ने कहा कि अमृतपाल सिंह को अमृतसर स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया जा सकता था लेकिन ऑपरेशन जालंधर इलाके में लोकसभा उपचुनाव को देखते हुए किया गया। यह सब एक रणनीति के तहत हुआ है।
उन्होंने सीएम भगवंत मान के इस्तीफे की मांग भी की। बता दें कि जनवरी महीने में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जालंधर के सांसद संतोख सिंह चौधरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। अब इस सीट पर उपचुनाव होना है। कांग्रेस ने दिवंगत सांसद की पत्नी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें- अमृतपाल एक चेहरे अनेक: भेष बदलने का शक, पुलिस ने जारी की कई तस्वीरें, लुक आउट सर्कुलर भी निकाला
99 फीसदी लोग ऑपरेशन से खुश: इंदरबीर सिंह निज्जर
पंजाब के मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर ने बाजवा पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की बात कह रहे थे और हमें बेकार बता रहे थे लेकिन अब जब हम कार्रवाई कर रहे हैं तो वे ऐसा कह रहे हैं। सभी को इसका समर्थन करना चाहिए। पंजाब के लोग देख रहे हैं और 99 फीसदी लोग इससे खुश हैं।
यह भी पढ़ें- Punjab: अमृतपाल के चाचा पर एक और FIR, परिवार को बंधक बना सरपंच के घर में रुका, TV पर देखता था न्यूज
राजा वड़िंग ने डीजीपी को लिखा पत्र
इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी केंद्र व पंजाब सरकार की मंशा पर शक जताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी और खालिस्तान की मांग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो लेकिन पंजाब के निर्दोष युवाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। इस विषय में उन्होंने पंजाब के डीजीपी को एक पत्र भी लिखा है।
Earlier Congress, Shiromani Akali Dal were saying to arrest him (Amirtpal Singh) & were calling us useless but now when we are taking action they are saying this. All should support it. People of Punjab are watching & 99% of people are happy with it: Punjab Minister Inderbir… https://t.co/OVxBaREMQx pic.twitter.com/FcYy4hagG4
— ANI (@ANI) March 22, 2023