सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज के बाबा बाज सिंह हॉस्टल में मंगलवार रात जन्मदिन पार्टी को लेकर विद्यार्थी और कॉलेज सुरक्षा कर्मी आपस में भिड़ गए। इसमें दो सुरक्षा कर्मी व दो विद्यार्थी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने चार अज्ञात लोगों पर केस भी दर्ज किया है।
अस्पताल में उपचाराधीन सुरक्षा कर्मचारी लवप्रीत सिंह व गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वे रात को ड्यूटी पर थे। बिहार के कुछ विद्यार्थी जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे। वे कथित तौर पर नशे की हालत में थे। उन्हें जब शांत करने के लिए कहा गया तो विद्यार्थियों ने उन पर हमला कर दिया। ये भी आरोप हैं कि विद्यार्थियों पास तेजधार हथियार थे और उन्होंने धमकियां भी दी हैं। देर रात तक कॉलेज प्रबंधन सहित पुलिस के आलाधिकारी मामले को निपटाते रहे। बुधवार को कॉलेज में बिहार के विद्यार्थियों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। कॉलेज में डीसी परनीत शेरगिल व एसएसपी डॉ. रवजोत गरेवाल पहुंचीं और प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों को शांत करवाया।
विद्यार्थी बोले- कॉलज में बाहर के लोगों ने आकर किया हमला
विद्यार्थी आशीष व निलंबुज चौबे ने बताया कि मंगलवार रात कॉलेज के सुरक्षा कर्मचारी के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इस दौरान सुरक्षा कर्मचारी ने कुछ विद्यार्थियों व बाहरी लोगों के साथ उन पर हमला कर दिया। घायलों में मुकेश, सूरजभान, अमरिंदर सिंह व अमरदीप शामिल हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह संगठन मंत्री सौरभ कपूर ने घायल विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। सौरभ कपूर ने एसएसपी से मांग की है इंजीनियरिंग कॉलेज में मौजूदा 1800 विद्यार्थी हैं, जिसमें से लगभग 1400 अन्य राज्यों से हैं। वह खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
अंतिम वर्ष की परीक्षा की स्थगित: प्रिंसिपल
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लखवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार रात कॉलेज में हुए झगड़े के कारण बुधवार दोपहर तक मामला शांत हुआ है। डीसी परनीत शेरगिल से बात करने के बाद बुधवार को अंतिम वर्ष की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी है।
कॉलेज में स्थिति नियंत्रण में: डीसी
डीसी परनीत शेरगिल का कहना है कि कॉलेज में हुई घटना के बाद स्थिति नियंत्रण में है। कॉलेज प्रबंधन को सुरक्षा एजेंसी बदलने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कॉलेज हॉस्टल में रहने और रोज आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को अलग-अलग पहचान पत्र जारी किए जाएं। कॉलेज में हर एंगल पर सीसीटीवी कैमरे चालू रखें जाएं। एसएसपी डॉ. रवजोत गरेवाल ने बताया कि बीती रात कॉलेज में विवाद की सूचना मिली थी, जिसके लिए घायलों के बयान दर्ज कर फतेहगढ़ साहिब थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।