सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
जालंधर की सब डिवीजन शाहकोट थाना की चौकी मलसियां में पैसों को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई। इसमें चार युवकों को गोलियां लगी हैं जिन्हें प्राइवेट और जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें 3 को पैरों में और 1 को पेट में गोली लगी है इसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी भाग निकले और घायलों को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जिनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सिविल अस्पताल जालंधर रेफर कर दिया।
डीएसपी शाहकोट गुरप्रीत सिंह और थाना शाहकोट प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से गोलियों के 14 खाली कारतूस, दो चार और चार मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी गिंदा, राजा, सुरजीत, विनोद, अर्शदीप सहित 25 अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है और गैंगवार के दौरान प्रयुक्त हुए हथियारों रिकवरी और फरार अज्ञात आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार देर शाम पुरानी रंजिश और पैसों के लेनदेन को लेकर गिंदा और राजा गैंग समझौते के लिए इकट्ठा हुए थे क्योंकि इसे पहले दोनों गुटों में झगड़ा हुआ था। उसी के समझौते के लिए चिट्टी बेईं के पास मॉडल टाउन में दोनों गुट इकट्ठा हुए थे।
दोनों गुटों में बातचीत के दौरान फिर से तकरार हो गई हो और हाथापाई के बाद ईट-पत्थर चलने लगे। देखते देखते दोनों पक्षों ने फायरिंग शुरू कर दी और इस गोलीबारी में राजा गुट के प्रमुख राजविंदर निवासी बागवाला (शाहकोट) को जांघ में और गिंदा गुट के हरजिंदर निवासी मलसियां को पैर में गोलियां लगी हैं। इनके अलावा विनोद निवासी जैन कालोनी शाहकोट, अर्शदीप सिंह निवासी फखरूवाल घायल हुए हैं।
विनोद के पेट में गोली लगी, जिसकी हालत गंभीर होते देख शाहकोट से सिविल अस्पताल जालंधर रेफर कर दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि एक तरफ मलसियां में नगर कीर्तन निकल रहा था, वहीं पर दूसरी तरफ दो गुटों के बीच गोलियां चल रही थीं। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर उसे खंगाला रही है। आरोपियों के पास से अभी कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है पुलिस जल्द ही घायलों से पूछताछ कर उनके साथियों का पता लगाएगी। जो इस गैंगवार के बाद हथियार लेकर मौके से भाग निकले।