Amritpal singh
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख खालिस्तान समर्थक अमृतपाल अब तक फरार है। 18 मार्च को जब पुलिस उसका पीछा कर रही थी, तो वह मौका पाकर अपनी मर्सिडीज कार छोड़ ब्रेजा में सवार हो गया था। इसके बाद जालंधर के गांव नंगल अंबिया गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर उसने पारंपरिक सिखी बाणा उतार कर हुलिया बदला था।
इसके बाद अपने तीन अन्य साथियों के साथ बाइक पर फरार हो गया। यह खुलासा पंजाब पुलिस के आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में किया। उन्होंने बताया कि ब्रेजा से उसे गुरुद्वारा साहिब पहुंचाने वाले चारों साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने ही पूछताछ में यह खुलासा किया है। काबू किए गए आरोपियों में मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और गुरभेज सिंह उर्फ तेजा शामिल हैं। ब्रेजा से कुछ तलवारें, 315 बोर की राइफल व एक वॉकी टॉकी बरामद हुआ है। हालांकि, बाइक पर सवार युवकों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। इस मामले में अभी तक कुल 154 लोगों को गिरफ्तार किया जा जा चुका है।
पुलिस की आंखों धूल झोंकने के लिए ब्रेजा गाड़ी में हुआ सवार
पुलिस जांच में सामने आया है कि जब अमृतपाल को अहसास हो गया कि अब वह पूरी तरह से घिर चुका है। उसके बाद उसने संगठन के लोगों का प्रयोग शुरू किया था। अमृतपाल पहले तेज रफ्तार इसुजु गाड़ी में जा रहा था। इसके बाद उस गाड़ी को वहीं मौके पर छोड़कर दूसरी गाड़ी मर्सिडीज में सवार हो गया। इसी बीच उसने पुलिस की आंख में धूल डालने के लिए ब्रेजा गाड़ी पकड़ ली थी।