Amritpal Singh escape
– फोटो : Agency
विस्तार
खालिस्तान की मांग करने वाले पंजाब का कट्टरपंथी अमृतपाल क्या महाराष्ट्र के ड्रग पैडलर्स की शरण में पहुंच चुका है। अमृतपाल के रिश्ते और उसके नेटवर्क से खुफिया सूत्रों को कुछ ऐसे ही लिंक मिल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल आईएसआई हैंडलर के माध्यम से महाराष्ट्र की सीमा तक पहुंचा है, जहां वह पाकिस्तान के इशारे पर देश में नशे का धंधा करने वालों के बीच खुद को सुरक्षित मान रहा है। सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र के ड्रग पैडलर्स के बीच सेफ हाउस की तरह पहुंचाने में अमृतपाल की मदद आईएसआई के हैंडलर हरविंदर सिंह रिंदा और उसके गुर्गों ने की है। फिलहाल खुफिया एजेंसियों ने महाराष्ट्र के नांदेड़ से लेकर मुंबई तक अपना नेटवर्क बिछा लिया है।
रिंदा से अमृतपाल के रिश्ते
वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को अब तक पंजाब पुलिस नहीं पकड़ पाई है। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल को सुरक्षित ठिकाना देने के लिए आईएसआई हैंडलर और पाकिस्तान में रह रहे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने बड़ी मदद पहुंचाई है। हालांकि यह अभी पुख्ता नहीं है, लेकिन खुफिया सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल पंजाब से निकलकर महाराष्ट्र की ओर भागा है। इसके पीछे तर्क देते हुए खुफिया एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से अमृतपाल के रिश्ते हैं और रिंदा का नेटवर्क पंजाब से लेकर महाराष्ट्र तक जबरदस्त तरीके से फैला हुआ है। चूंकि ड्रग की तस्करी में महाराष्ट्र के बड़े पेडलर्स के साथ मिलकर हरविंदर सिंह रिंदा अपना अवैध कारोबार बढ़ाने और देश का माहौल खराब करने की फिराक में लगा रहता है। अपने इसी नेटवर्क का सहारा लेकर अमृतपाल ने आतंकी रिंदा के गुर्गों से ना सिर्फ नजदीकी बढ़ाई थी, बल्कि ऐसे मौकों पर उसका फायदा उठाने की भी पूरी प्री प्लानिंग थी।
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: 10 फरवरी को हुई थी किरणदीप कौर से अमृतपाल सिंह की शादी, यूके की रहने वाली है पत्नी, लेकिन…