विलाप करते घरवाले।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पंजाब के अबोहर जिले के गांव किल्लियांवाली में गुरुवार को चार वर्षीय मासूम बच्ची की घर में पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। घटना का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार राज सिंह की बेटी परमजीत कौर का अपने पति से विवाद चल रहा है जिस कारण वह अपने दो बच्चों चार वर्षीय मनप्रीत और एक बेटे के साथ अपने मायके में रह रही है।
गुरुवार को राज सिंह के घर में लगी पानी की मोटर खराब हो गई। इस कारण वह पड़ोसी के घर से पानी लेने चली गई और इसी दौरान उसकी बेटी भी उसके पीछे ही पड़ोसियों के घर पहुंच गई। परमजीत ने बताया कि वह पानी लेकर अपने घर आ गई लेकिन उसकी बेटी वहीं रह गई और टंकी का ढक्कन खुला होने के कारण वह डिग्गी में गिर गई। काफी देर तक वह मनप्रीत की इधर-उधर तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
बाद में उन्होंने मनप्रीत को पानी की टंकी में देखा तो किसी प्रकार से उसे बाहर निकलवाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परमजीत कौर का एक छह वर्ष का बेटा है। परमजीत कौर का कहना है कि पति के साथ होने वाले क्लेश से अपने बच्चों को बचाने के लिए मायके में रहने लगी लेकिन यहां भी होनी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।