अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग।
– फोटो : @RajaBrar_INC
विस्तार
कट्टरपंथी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश में पंजाब पुलिस की कई टीमें लगी हैं। मगर अमृतपाल कहां है… किसी को कुछ पता नहीं है। मंगलवार को पुलिस ने कुछ वीडियो और फोटो साझा की। इसमें अमृतपाल को भागते देखा जा सकता है। अमृतपाल ने अपना पूरा हुलिया बदल रखा है। उसके विदेश भागने की भी आशंका है। यही वजह है कि पंजाब पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया है।
इस बीच पंजाब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में अमृतपाल कैसे फरार हुआ? यानी अमृतपाल को योजना की जानकारी थी। मुझे पंजाब और केंद्र सरकार दोनों की मंशा पर शक है। इसके पीछे कोई साजिश है। देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों और खालिस्तान की बात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन पंजाब के निर्दोष युवाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।
डीजीपी को लिखा खत
राजा वड़िंग ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को एक पत्र लिखा। उन्होंने बड़ी संख्या में युवाओं को हिरासत में लेने पर चिंता जताई। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब कांग्रेस राष्ट्र विरोधी तत्वों के प्रति किसी भी तरह की नरमी का समर्थन नहीं करती है। मगर गुमराह इन युवाओं के पुनर्वास के लिए एक नरम दृष्टिकोण की आवश्यकता जताई है।
Wrote a letter to @DGPPunjabPolice to highlight the growing concern regarding the large number of youngsters being rounded up. While @INCPunjab doesn’t support any leniency towards anti national elements, but a soft approach is needed to rehabilitate these misguided youngsters. pic.twitter.com/BEn809z8gZ
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) March 22, 2023
How Amritpal escaped in the presence of police officials? It means Amritpal was aware of the plan. I doubt the intention of both Punjab and Central govt. There is some conspiracy behind it. Action should be taken against those involved in anti-national activities & talk about… pic.twitter.com/oHZuAamQwQ
— ANI (@ANI) March 22, 2023