रांची. झारखंड की राजधानी में आपको एक से बढ़ कर एक होटल मिल जाएंगे पर क्या आप जानते है रांची के रिंग रोड स्थित संग्रामपुर में ‘गरीबों का फाइव स्टार होटल’ भी है? इस होटल की सबसे खास बात यह है कि यहां बेहद कम दामों में स्वादिष्ट खाना भरपेट मिल जाता है. सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक यहां लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. होटल चलाने वालों का कहना है कि गरीबों खासकर मजदूरों को भरपेट भोजन कराने के मकसद से ही यह होटल चल रहा है.
होटल के संचालक अशोक मुंडा ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया ‘खासकर मजदूरों के लिए होटल है ताकि सस्ते दामों में उन्हें अच्छा खाना मिल सके. मेरे पिता भी नगर निगम में मजदूर रह चुके हैं इसलिए गरीबों की परिस्थिति हम समझते हैं. खाना सस्ता होता है तो लोगों की भीड़ भी आती है. इससे बिक्री के साथ साथ मुनाफा भी अधिक होता है.
अशोक के मुताबिक उनके होटल में 30 रुपये में वेज थाली याी चावल, पालक दाल, अचार, पापड़ व सलाद मिलता है. आप जितना चाहे उतना खा सकते हैं. इसी तरह 60 रुपये में चिकन (4 पीस) चावल परोसा जाता है. साथ में दाल, सब्जी, आदि भी मिलता है. एक खास बात यह भी है कि आपको यहां भोजन से पहले दातून दी जाती है. अच्छे से मुंह हाथ धोने के बाद आप खाना खा सकें इसलिए घर जैसा माहौल देने की कोशिश की जाती है.
अशोक के पिता को लोग ‘बाबा’ के नाम से संबंधित करते हैंण् उन्होंने बताया ‘मैं नगर निगम में मजदूरी करता था. कोरोना काल में काम छूट गया, जिससे इतने बड़े परिवार को चलाना मुश्किल था. आर्मी में काम करने वाले भतीजे ने सुझाव दिया कि अपनी जमीन है तो इसमें होटल खोला जाए. रिंग रोड के पास काफी नए मकान बनने के कारण यहां बड़ी तादाद में लोग मजदूरी करने आते हैं इसलिए सस्ते भोजन का आइडिया आया. पहले दिन सिर्फ एक केजी मुर्गा बिका था, आज हर दिन 50 केजी चिकन की खपत है.
यहां खाना खाने आए श्यामलाल ने कहा यहां क्वांटिटी और क्वालिटी दोनों बहुत ही बेहतरीन हैं. इतने सस्ते में इतना अच्छा खाना शायद ही कहीं मिलता हो. पेट भर जाता है पर मन नहीं. अगर आप भी यहां का खाना चखना चाहते हैं तो आ जाइए रिंग रोड स्थित संग्रामपुर गांव में. चाहें तो इस गूगल मैप की मदद ले सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 13:33 IST