हाइलाइट्स
भारत में गंजापन एक बड़ी समस्या, लगातार बढ़ रही हेयर ट्रांसप्लांट की डिमांड
गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए लोग करा रहे हैं हेयर ट्रांसप्लांट
हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर फैलाए जा रहे गलत फैक्ट्स
Hair Transplant: गंजापन (Baldness) एक बड़ी समस्या है. खराब लाइफस्टाइल (Lifestyle), खान-पान और अन्य तमाम कारणों से लोग गंजेपन (Baldness) का शिकार हो रहे हैं. कम उम्र में ही लोगों के बाल गिर रहे हैं. भारत में गंजापन एक बड़ी समस्या है. कम उम्र में गंजेपन (Baldness) के कारण लोगों को झिझक महसूस होती है. यही वजह है कि लोग तेजी से हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) की तरफ दौड़ रहे हैं.
हाल के कुछ वर्षों में इसका चलन तेजी से बढ़ा है. लेकिन इस दौरान हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) को लेकर कई तरह के झूठ भी फैलाए जाते हैं, जिसके कारण कुछ लोगों को हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) में अब डर भी लगने लगा है. हाल फिलहाल में हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) से जुड़े कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों की मौत तक हो गई है. इसी कारण से अफवाहों को सिर उठाने का मौका मिला है.
सिर पर नहीं है एक भी बाल, फिर भी हेयर ट्रांसप्लांट का सपना हो सकता है पूरा? सर्जन से जानें सच्चाई
हेयर ट्रांसप्लांट से जुड़े गलत तथ्य
हेयरप्लांट (Hair Transplant) को लेकर कई तरह के गलत फैक्ट दिए जाते हैं. आप भी इन गलत तथ्यों के बारे में सुने होंगे. आइए आपको इससे जुड़े कुछ गलत फैक्ट्स बताते हैं, जो लगातार फैलाए जा रहे हैं.
1. हेयर ट्रांसप्लांट से कैंसर (Cancer) होता है और इससे मस्तिष्क के कुछ भाग में नुकसान पहुंचता है. साथ ही यह आंखों के लिए नुकसानदेह होता है.
2. हेयर ट्रांसप्लांट बनावटी होता है. साथ ही इसमें बहुत खतरे होते हैं.
3. हेयर ट्रांसप्लांट लंबे समय तक नहीं रहता. इसे कराने के बाद भी इंसान जल्दी ही गंजेपन का शिकार हो जाता है.
4. हेयर ट्रांसप्लांट में दर्द होता है. यह एक दर्दनाक प्रक्रिया है.
5. सिर्फ पुरुष ही ट्रांसप्लांट करा सकते हैं. महिलाएं ट्रांसप्लांट नहीं करा सकतीं.
आपको बता दें कि बताए जा रहे ये पांचों फैक्ट्स गलत हैं. हेयर ट्रांसप्लांट से न कैंसर होता है और न ही इसमें दर्द होता है. साथ ही ऐसा भी नहीं है कि यह जल्दी ही हट जाता है. हेयर ट्रांसप्लांट पुरुषों के साथ महिलाएं भी करा सकती हैं. एक जरूरी बात जो ध्यान देना चाहिए वो ये कि हेयर ट्रांसप्लांट हमेशा विशेषज्ञों से ही कराएं. यह काम एक्सपर्ट्स का होता है, इसलिए उन्हीं से कराएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Life style, Trending news, Trending news in hindi
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 14:52 IST