हाइलाइट्स
फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट महिलाएं डेली एक्सपेंसेस खुद हैंडल कर सकती हैं.
महिलाओं के आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने से उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है.
Financially Independent Women: आजकल की मॉर्डन लाइफस्टाइल में महिलाओं की भूमिका महज हाउस वाइफ बनने तक सीमित नहीं है. ऐसे में ज्यादातर महिलाएं अपने करियर को लेकर भी सीरियस नजर आती हैं. वर्किंग वुमन और बिजनेस वुमन अमूमन फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होती हैं. मगर ज्यादातर महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना जरूरी नहीं समझती हैं. इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं महिलाओं के फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होने के कुछ फायदे, जिसे जानकर आप भी जिंदगी को बेहतर बनाने की तरफ पहला कदम बढ़ा सकती हैं.
रोजमर्रा के खर्चों में मिलेगी मदद
फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट महिलाएं घर के खर्च में परिवार का हाथ बटां सकती हैं. जहां मंहगाई के इस जमाने में सिर्फ पुरुषों की सैलरी से घर चलाना मुश्किल हो जाता है. वहीं महिलाओं की सैलरी से घर के खर्चे का बोझ आधा लगने लगता है.
ये भी पढ़ें: बढ़ती उम्र में आप भी दिख सकती हैं ग्लैमरस, नीना गुप्ता की तरह करें खुद को स्टाइल
खुद पर खर्च करें
फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट महिलाओं को अपने रोजमर्रा के खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है. साथ ही अपने शौक पूरे करने के लिए महिलाओं को किसी की परमिशन लेने की भी जरूरत नहीं होती है. ऐसे में महिलाएं शॉपिंग से लेकर डेली एक्सपेंसेस को खुद हैंडल कर सकती हैं.
सभी से मिलेगी रिस्पेक्ट
हाउस वाइफ्स अमूमन घर के काम करने में दिन रात एक कर देती हैं. इसके बाद भी घर के ज्यादातर सदस्य गृहणियों के काम को अहमियत नहीं देते हैं. वहीं वर्किंग वुमन या बिजनेस वुमन को घर के साथ-साथ रिश्तेदार, करीबियों और सभी जानने वालों से भरपूर सम्मान मिलता है.
अन्याय के खिलाफ उठा सकेंगी आवाज
आम गृहणियां अक्सर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो जाती हैं. ऐसे में दूसरों पर निर्भर होने के कारण महिलाओं को न चाहते हुए भी अन्याय सहना पड़ता है. वहीं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने पर महिलाएं न सिर्फ अपने बल्कि दूसरों के खिलाफ हो रहे अन्यायों पर भी आवाज उठा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: रोज कॉफी पीने वाली महिलाओं को टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम
मिलेगी खुद की नई पहचान
फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट वुमन कॉनफीडेंस से भरपूर होती हैं. ऐसे में महिलाएं परिवार से अलग अपनी खुद की पहचान रखती हैं और ज्यादातर लोग उन्हें उनके नाम से जानते हैं. वहीं आर्थिक आजादी से महिलाओं का आत्मविश्वास प्रबल होता है और उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 07:48 IST