हाइलाइट्स
राजस्थान की राजधानी जयपुर भी जनवरी में घूमने के लिए परफेक्ट लोकेशन साबित हो सकती है.
तमिलनाडु के फेमस टूरिस्ट स्पॉट मदुरै को एक्सप्लोर करके आप कई फेस्टिवल्स को एन्जॉय कर सकते हैं.
January Travel Destinations: घूमने के शौकीन ज्यादातर लोग साल की शुरुआत भी ट्रिप से करना पसंद करते हैं. ऐसे में लोग अक्सर जनवरी की बेस्ट ट्रैवल लोकेशन (January travel location) की तलाश में रहते हैं. वैसे तो जनवरी में आप देश की कई शानदार डेस्टिनेशन्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं मगर जनवरी में देश की कुछ जगहों की सैर करना जिंदगी भर के लिए यादागर एक्सपीरियंस साबित हो सकता है.
जनवरी के दौरान जहां उत्तर भारत में सर्दी अपने शीर्ष पर होती है, वहीं देश के अन्य हिस्सों में भी तापमान सामान्य देखने को मिलता है. ऐसे में आप मौसम की परवाह किए बिना देश की कई खास जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. आइए जानते हैं जनवरी में घूमने की कुछ बेस्ट जगहों के नाम, जिनकी सैर करके आप अपने सफर को यादगार बना सकते हैं.
चंबा, हिमाचल प्रदेश
सर्दियों में लोग अक्सर हिमाचल प्रदेश में शिमला और मनाली जैसी मशहूर जगहों पर जाना पसंद करते हैं मगर जनवरी में चंबा की सैर आपके सफर को यादगार बना सकती है. चंबा में ट्रेकिंग के दौरान आप 100 साल पुरानी इमारत, कई मंदिरों, मणिमहेश झील और काला टॉप नेशनल पार्क का भी दीदार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में ग्वालियर की इन जगहों को करें एक्सप्लोर, ऐतिहासिक इमारतों के साथ शाही शानौ-शौकत का भी होगा दीदार
कलिमपोंग, पश्चिम बंगाल
जनवरी में पश्चिम बंगाल के कलिमपोंग की सैर करना परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. सिलिगुड़ी कॉरिडोर से महज 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कलिमपोंग में आप बर्फ से ढकी हिमाचल की खूबसूरत चोटिंयों का दीदार कर सकते हैं. इसके आलावा, कलिमपोंग में आप मोनेस्ट्री, सिटी और मार्केट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
खुजराहो, मध्य प्रदेश
सर्दियों में अगर आप नॉर्मल टेम्परेचर वाली जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो खुजराहो का रुख करना आपके लिए बेस्ट हो सकता है. खुजराहो में आप भव्य मंदिरों से लेकर शानदार वास्तुकला और सनसेट के खूबसूरत नजारों को जी भरकर एन्जॉय कर सकते हैं.
जयपुर, राजस्थान
राजस्थान की राजधानी जयपुर भी जनवरी में घूमने की बेस्ट लोकेशन साबित हो सकती है. जयपुर में आप सिटी पैलेस, हवा महल, आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ की पहाड़ी और जल महल का दीदार कर सकते हैं. इसके अलावा, जयपुर में फेमस राजस्थानी खानों का स्वाद चखकर आप अपने सफर में चार चांद लगा सकते हैं.
डॉकी, मेघालय
मेघालय में स्थित डॉकी का नाम नॉर्थ ईस्ट की फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन में शुमार है. खासकर जनवरी में डॉकी की खूबसूरती और भी निखर कर सामने आती है. डॉकी से आप न सिर्फ बांग्लादेश का बॉर्डर देख सकते हैं, बल्कि नदी, झरने, पहाड़ों और जंगलों की सैर करके आप अपने सफर को यादगार भी बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: गुजरात के इन 5 समुद्र तटों को देखकर भूल जाएंगे गोवा वाले बीच ! जानें यहां की खासियत
मदुरै, तमिलनाडु
मदुरै का नाम तमिनाडु के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट्स में गिना जाता है मगर मदुरै घूमने के लिए जनवरी का समय बेस्ट माना जाता है. जनवरी में आप यहां फेमस मामाल्लापुरम फेस्टिवल को एन्जॉय कर सकते हैं. साथ ही मीनाक्षी मंदिर के फ्लोट फेस्टिवल में भाग लेकर आप अपने सफर को खास और यादगार बना सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 06:55 IST