सफेद सिरका: चाय के कप में लगे जिद्दी दागों को साफ करने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए किसी बर्तन में सिरका गर्म कर लें. अब चाय के कप को इसमें भिगोकर छोड़ दें. कुछ समय बाद लिक्विड डिशवॉश से धोने पर टी सेट आसानी से चमक जाएगा. (Image-Canva)