हाइलाइट्स
चीनी की मदद से आप नेचुरल स्क्रब बना सकते हैं जो स्किन पर साइड इफेक्ट नहीं करता.
चीनी स्क्रब का इस्तेमाल करते वक्त हल्के हाथों से ही मसाज करें जिससे स्किन डैमेज ना हो.
Sugar Scrub For Glowing Skin: जब स्किन पर स्क्रब किया जाता है तो डेड स्किन हटती है और त्वचा बेहतर तरीके से सांस ले पाती है. यही नहीं, डेड स्किन के हटते रहने से क्रीम या लोशन का असर भी कई गुना बढ़ जाता है. इतनी सारी खूबियों को जानने के बाद अगर आप ये सोच रहे हैं कि कौन सा स्क्रबर बेहतर है तो बता दें कि आप अगर नेचुरल स्क्रबर का इस्तेमाल करें तो ये अधिक फायदेमंद होगा. इसे बनाने के लिए आपको मेहनत भी नहीं करनी होगी. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप चीनी की मदद से स्किन को स्क्रबर किस तरह से कर सकते हैं.
इस तरह बनाएं चीनी स्क्रब
कॉफी चीनी स्क्रब
आप एक कटोरी में एक चम्मच चीनी और एक चम्मच फिल्टर कॉफी लें. अब इसमें दो चम्मच दही मिलाएं और अच्छी तरह से फेट लें. आप इसे 10 मिनटके बाद चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें. आपकी स्किन की डेड स्किन हटेगी और चेहरे पर ग्लो नजर आएगा. कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को हील करने में भी मदद करेगी.
इसे भी पढ़ें: क्या आपके भी बाल गिर रहे हैं बहुत ज्यादा? जानें हेयर फॉल के मुख्य कारण
ग्रीन टी चीनी स्क्रब
इसे बनाने के लिए आप एक कटोरी में एक सैशे ग्रीन टी का लें और उसका पैकेट खोल दें. अब इसमें आधा चम्मच चीनी और जरूरत के अनुसार ऑलिव ऑयल डाल लें और इन्हें अच्छी तरह से फेंट लें. ग्रीन टी में एंटी-ऑक्साइडेंट, एंटी-इम्फ्लेमेटरी, एंटी-माइक्रोबियल प्रोपर्टी होता है जो एक्ने पिंपल्स की समस्या को भी दूर करता है.
हल्दी चीनी स्क्रब
एक कटोरी में आप एक चम्मच हल्दी, एक चम्मच चीनी और एक चम्मच शहद ले लें. अब इन्हें अच्छी तरह से फेंट लें और पेस्ट बना लें. अब इसे आप साफ चेहरे पर लगाएं और मसाज करते हुए स्क्रब करें. दाग-धब्बों को कम करने के लिए हल्दी काफी फायदेमंद होता है और शहद ड्राइनेस दूर करता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
इसे भी पढ़ें: हेयर स्मूदनिंग करते हैं तो सतर्क हो जाएं! जानिए इसके 5 साइड इफेक्ट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Glowing Skin, Lifestyle, Skin care
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 20:15 IST