हाइलाइट्स
बच्चों के साथ बात करते वक्त धैर्य रखें और बात करने के टोन को पॉजिटिव रखें.
बच्चा जोर जोर से बात कर रहा है तो आपको धीमी आवाज में बात करनी चाहिए.
Parenting Tips For Stubborn Child: हर माता पिता यह चाहते हैं कि उनका बच्चा दुनिया का सबसे अच्छा इंसान बनें और एक आदर्श संतान बनें. लेकिन पैरेंटिंग में कुछ कमी की वजह से वे अपने बच्चों को ऐसा नही बना पाते हैं. यह बात माता पिता के लिए काफी फ्रस्टेशन से भरी होती है और वे बच्चों को सीख देने के लिए बार बार डांटते डपटने लगते हैं. लेकिन माता पिता के इस बर्ताव का असर बच्चों पर और भी बुरा पड़ सकता है. अगर आप भी अपने बच्चों के गलत व्यवहार से परेशान हैं तो यहां हम आपकी समस्या का समाधान कर देते हैं.
साथ गुजारें वक्त- रोज कम से कम आधा घंटा उनके साथ खेलने के लिए वक्त निकालें और उस समय पूरा ध्यान बच्चों के साथ खेल पर लगाएं. इस तरह बच्चा यह समझेगा कि आपके लिए वो मायने रखते हैं. इस दौरान आप अपने फोन को दूर रखें और पूरा ध्यान खेल पर लगाएं.
इसे भी पढ़ें : क्या आपका बच्चा भी आपके बिना नहीं रह पाता? बच्चों को 5 तरीके से करें डील
धैर्य रखें- बच्चों के साथ बात करते वक्त धैर्य रखें और अपने बात करने के टोन को बेहतर बनाएं. अगर आप बच्चों की बात से परेशान हो रहे हैं तो भी आपको धैर्य के साथ काम लेना चाहिए. अगर आप उनके साथ मिस बिहेव करेंगे, तो वे भी आपके साथ ऐसा कर सकते हैं.
धीमी आवाज में करें बात- इस बात को हमेशा याद रखें कि अगर आपका बच्चा हर वक्त अपनी बात चलाता है और मना करने के बाद भी वह काम करता है तो समझ जाएं कि बच्चा आपका अटेंशन चाहता है. ऐसे में अगर बच्चा जोर जोर से बात कर रहा हो तो आप उतना ही धीमी गति और आवाज में बात करें. धीरे धीरे बच्चा भी चिल्लाकर बात करने की बजाय धीमी गति से बात करना सीख जाएगा.
इसे भी पढ़ें : बच्चों को बनाना है केयरिंग? 4 बातों का रखें ध्यान, जिम्मेदार बनेगा आपका लाडला
हर वक्त ना करें रोक टोक- अगर आप हर वक्त उन्हें करेक्ट करने का प्रयास करेंगे तो वे इरिटेट हो सकते हैं. यही नहीं, उनका आत्मविश्वास भी कम होगा. इसलिए हर वक्त उन्हें रोक टोक ना करें और उन्हें खुद भी निर्णय लेने की आजादी दें. यकीन मानिए, आपके बच्चे के बर्ताव में काफी अंतर दिखने लगेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Parenting, Parenting tips
FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 07:10 IST