ब्यूनस आयर्स. उत्तर भारत सहित पाकिस्तान और अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप आने के एक दिन बाद गुरुवार को अर्जेंटीना में भी धरती कांपी. अमेरिका भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक अर्जेंटीना में सैन एंटोनियो डी लॉस कोबर्स के उत्तर-पश्चिम में 84 किमी की दूरी पर भूकंप का झटका महसूस किया गया और रिक्टरक स्केल पर इसकी तीव्रता 6.5 मापी गई है.
भूकंप में तुरंत किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली. भूकंप की वजह से शहर के लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए.
इससे पहले, पाकिस्तान में मंगलवार को 6.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र अफगानिस्तान में था और दोनों देशों में अब तक इसकी वजह से कम से कम 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है, जबकि 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 180 किलोमीटर की गहराई में था. इस भूकंप को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किया गया.
विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान में भूकंप के झटके लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, लक्की मरवत, गुजरांवाला, गुजरात, सियालकोट, कोट मोमिन, मढ़ रांझा, चकवाल, कोहाट और गिलगित-बल्तिस्तान इलाकों में महसूस किए गए. अंतरराष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक, पाकिस्तान के अलावा भारत, अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 06:17 IST