हाइलाइट्स
कैलिफोर्निया में ग्रे-व्हेल ने टूरिस्ट ग्रुप के सामने बच्चे को दिया जन्म
टूर ग्रुप ने इस अनोखे दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद किया
सफारी सेवा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो भी पोस्ट किया
वॉशिंगटन. अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में एक 35 फुट लंबी व्हेल (Gray whale) ने अपने बच्चे को वहां मौजूद पर्यटकों के सामने जन्म दिया. मेट्रो की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हेल-वॉचिंग टूर ग्रुप कैप्टन डेव डाना पॉइंट का नाव भी वहां मौजूद था. टूर ग्रुप ने इस अनोखे दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद किया. सफारी सेवा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस दुर्लभ दृश्य का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. कैप्टन डेव डाना पॉइंट डॉल्फिन एंड व्हेल वॉचिंग सफारी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जैसे ही नाव धीरे-धीरे ग्रे-व्हेल के पास पहुंचा तो व्हेल पर नजर रखने वालों ने उसके व्यवहार के बारे में कुछ अलग देखा, यात्रियों और चालक दल ने पानी में नारंगी और लाल रंग का कुछ देखा. सेकंड्स के भीतर, एक व्हेल का बच्चा खूनी पानी में जन्मा और अपनी मां के चारों ओर खुशी से तैरने लगा. इसके बाद लोगों ने उस बेबी व्हेल को अपने फोन में कैप्चर किया. वीडियो में मदर व्हेल को अपने नवजात शिशु को पानी के सतह पर धकेलते हुए देखा जा सकता है.
कैप्टन डेव (Capt Dave) द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जिसमें कई यूजर्स अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “नई मॉम को बधाई, एक ने लिखा, “ग्रे-व्हेल बढ़ रहीं हैं, तो किसी ने लिखा भगवान का एक और चमत्कार. एक अन्य ने लिखा, “वहां रहकर देखना अद्भुत होगा.”
Heavy Snowfall: जापान और अमेरिका में काल बना बर्फीला तूफान, तस्वीरों में देखें ‘बर्फ की तबाही’
सफारी के अनुसार, ग्रे व्हेल मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया के गर्म और संरक्षित लैगून में जन्म देना पसंद करती हैं. हालांकि यह विशेष बच्चा अपनी मां के गर्म पानी तक पहुंचने से पहले पैदा हुआ प्रतीत होता है. ग्रे व्हेल प्रतिवर्ष पश्चिमी तट के पास रहती हैं. ये सभी अलास्का और बाजा कैलिफोर्निया समुद्र के बीच 10 हजार से 12 हजार मील की यात्रा करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, California, Fish, Tourist
FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 08:29 IST