हाइलाइट्स
इस साल जून और अगस्त के बीच 82,000 वीजा जारी किए गए
2021-22 में 9.48 लाख छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
भारतीय छात्रों का मास्टर कार्यक्रमों के लिए बल्क में रजिस्ट्रेशन हुआ
अमेरिका. भारत से अमेरिका (America) में पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हायर एजुकेशन (Higher Education in USA) प्राप्त करने के लिए वैसे तो भारतीय छात्र (Indian Students) दुनिया के कई देशों में जाते हैं. लेकिन अमेरिका उनकी बड़ी पसंद के रूप में देखा जा सकता है. इसका बड़ा उदाहरण यह है कि अमेरिका ने 2022 में भारतीय छात्रों को करीब 1,25,000 छात्र वीजा (Student USA Visa) जारी किए हैं. यह वीजा जारी करने के रिकॉर्ड के रूप में भी देखा जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद अमेरिका की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई है.
ANI के मुताबिक अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले साल यानी 2022 में उसकी ओर से भारतीय छात्रों के लिए करीब 1.25 लाख स्टूडेंट वीजा जारी किए गए हैं. बताते चलें कि अमेरिका से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं. वहीं इसको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए तो दुनिया भर से 2020-21 में 9.14 लाख तो 2021-22 में 9.48 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. भारतीय छात्रों का मास्टर कार्यक्रमों के लिए बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन हुआ है.
US में भारतीय छात्रों की संख्या में फिर वृद्धि, अब चीन से भी आगे
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जून और अगस्त के बीच 82,000 वीजा जारी किए गए हैं. यह सभी देशों में सबसे अधिक संख्या है. नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में कांसुलर मामलों के मंत्री काउंसलर डॉन हेफ्लिन ने कहा कि 2021-22 में इसी अवधि में 62,000 छात्र वीजा जारी किए गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Indian, Students, US Visa
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 10:46 IST