वॉशिंगटन: टेक्सास के सिल्स्बी में एक महिला मंगलवार को अपने लॉन में घास काट रही थी, तभी कहीं से एक सांप उस पर आ गिरा. उसके पीछे एक बाज भी आया और दोनों पर झपट्टा मारने लगा. सांप ने 64 वर्षीय पैगी जोन्स नाम की महिला की बाजू को जकड़ लिया था. महिला छटपटा रही थी और ‘यीशु मेरी मदद करो, मदद करो’ कहते हुए चिल्ला रही थी. यह घटना 25 जुलाई की है. लेकिन पैगी जोन्स ने इसके बारे में अब बताया है.
महिला ने सांप को हिलाने की कोशिश की लेकिन उसने चेहरे पर हमला करना शुरू कर दिया. यह सांप आसमान से आए बाज का शिकार था. बाज उसे अपने पंजों में फंसाकर उड़ रहा था, लेकिन वह अचानक महिला पर जा गिरा. अपने शिकार को वापस पाने के लिए बाज महिला की बांहों पर हमला करने लगा. जोन्स ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, “मैं सांप से पीछा छुड़ाने के लिए चिल्लाती रही. वह बहुत जोर-जोर से भींच रहा था और मैं अपने हाथों को हवा में लहरा रही थी. सांप ने मेरे चश्मे पर कई बार वार किया… मैं बार-बार उछल रही थी, वह डस रहा था.”
बाज अपने भोजन को वापस पाने के प्रयास में बार-बार अपने पंजों से महिला पर वार कर रहा था. तभी मौके पर महिला का पति वहां पहुंचा और आखिरकार, सांप को उसकी बांह से हटा दिया. इसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया. जोन्स पर घाव और गंभीर चोट के निशान थे. उन्होंने बताया कि उनके चेहरे पर सांप के हमले से उनका चश्मा क्षतिग्रस्त हो गया था. उन्होंने इस हमले को दर्दनाक बताया, साथ ही कहा कि जब वे सोती हैं तो यही चीजें याद आती है और डर भी लगता है.
.
Tags: America News, Snakebite
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 15:32 IST