वाशिंगटन: नॉर्थ अमेरिका के उटा राज्य से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. उटा के इनोक में अंधाधुंध गोलीबारी की खबर है, जिसमें आठ लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उटा के ग्रामीण इलाके में एक घर के भीतर आठ लोगों के शव बरामद हुए हैं, जिनकी गोली मारकर हत्या की गई है. मृतकों में तीन व्यस्क और पांच बच्चे शामिल हैं.
लोकल पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार की है. सभी मृतकों के शरीर पर गोली लगने के निशान हैं. मौके पर पुलिस मौजूद है और टीम घटना की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. अभी तक हमलावर के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.
बता दें कि इससे पहले अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में मंगलवार रात हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 8 वर्षीय एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए थे. मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग का कहना था कि शाम लगभग छह बजे गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार गोलीबारी के बाद तीन संदिग्धों एक एसयूवी चालक और दो अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस प्रमुख रॉबर्ट कॉन्टी ने कहा, ‘मुझे अभी इस संबंध में जानकारी नहीं है कि इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया है.’ उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, America News, Firing
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 09:19 IST