वॉशिंगटन: अपने दावों और कई बड़े झूठ बोलने के लिए मशहूर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एक अमेरिकी न्यूज चैनल पर दिए इंटरव्यू में उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को बेवकूफ इंसान बताया है. ट्रंप ने इंटरव्यू में यह भी कहा, ‘राष्ट्रपति पद के प्रति सम्मान के कारण मैं कभी भी बाइडन के पीछे नहीं गया जैसा कि मैं कर सकता था.’ डोनाल्ड ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए दावेदार बने हुए हैं.
यह फोन इंटरव्यू रियल अमेरिका वॉयस के वेन एलिन रूट के साथ था. इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘वह (बाइडन) बहुत बेईमान, चोर और एक नीच व्यक्ति है. मेरा मतलब है, वह एक मूर्ख व्यक्ति है.
Trump said Joe Biden “is a very stupid person.” pic.twitter.com/7wZYgbzLK1
— PatriotTakes 🇺🇸 (@patriottakes) July 16, 2023
.
Tags: America News, Donald Trump, Joe Biden
FIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 16:51 IST