PM Narendra Modi US Dinner Invitation: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं. ऐसे में अमेरिका की तरफ से बयान जारी किया गया है कि पीएम मोदी अगले माह जून में अमेरिका के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी 22 जून, 2023 को अमेरिका में राजकीय रात्रिभोज में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी के आधिकारिक राजकीय दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन उनकी मेजबानी करेंगे. व्हाइट हाउस की ओर से यह जानकारी साझा की गई है. अमेरिकी सांसद और कॉर्पोरेट क्षेत्र के दिग्गज भी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं. उनके अनुरोधों को प्राप्त करना भी एक अच्छी बात है.
Source link
PM मोदी संग डिनर करने को बेताब हैं अमेरिकी, बाइडन से लगवा रहे पैरवी, व्हाइट हाउस भी है एक्साइटेड
America australia g7 summit Hiroshima India-US Relations Japan Jill Biden Joe biden narendra Modi PM Modi dinner diplomacy Quad countries US Latest News US Parliament USA White House world news अमेरिका अमेरिकी संसद आस्ट्रेलिया क्वाड देश जापान जिल बाइडन जी7 शिखर सम्मेलन जो बाइडन दुनिया समाचार नरेंद्र मोदी पीएम मोदी डिनर डिप्लोमेसी भारत-अमेरिका संबंध यूएस लेटेस्ट समाचार यूएसए व्हाहट हाउस हिरोशिमा