Saturn Megastorm: अभी तक हम यही जानते थे कि धरती पर तूफान आता है, लेकिन एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि शनि गृह पर धरती से कहीं ज्यादा शक्तिशाली तूफान आते हैं. वैज्ञानिकों ने शनि पर मेगास्टॉर्म की खोज की है. यह तूफान 100 सालों तक यूं ही बना रहता है. माना जाता है कि शनि के महातूफान हर 20 से 30 साल के बीच आते हैं. यह रेडियो सिग्नल पैदा कर रहे हैं. वैज्ञानिकों को इसका असल कारण अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह पूरे वातावरण के लिए खतरा बना हुए हैं. (सभी फोटो: UNSPLASH)
01
शनि ग्रह को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि शनि लंबे समय तक चलने वाले मेगास्टॉर्म का अनुभव करते हैं. जो सदियों तक जारी रहते हैं और इसके वातावरण को नष्ट कर देते हैं.
02

शनि को पहले सौर मंडल में बेहद हद तक शांत माना जाता था, लेकिन यह सैकड़ों वर्षों से ग्रेट रेड स्पॉट नामक तूफान का घर रहा है. हालांकि ग्रेट रेड स्पॉट सौर मंडल का सबसे बड़ा तूफान बना हुआ है.
03

माना जाता है कि शनि के महातूफान हर 20 से 30 साल के बीच आते हैं, जो पृथ्वी पर आने वाले तूफानों से कहीं ज्यादा प्रभावशाली हैं.
04

वैज्ञानिकों के मुताबिक यह तूफान इतना बलवान है कि इसे पार करने में 100 साल लग जाएंगे. 1876 से लेकर अब तक तूफान ने 6 बार आफत मचाई है.
05

सबसे आखिरी तूफान 2010 में आया था. वैज्ञानिकों ने रेडियो टेलिस्कोप से स्कैन कर पाया है कि यहां अभी भयानक तूफान आया हुआ है. यह रेडियो सिग्नल पैदा कर रहा है. खोजकर्ताओं को अभी तक इसका असल कारण नहीं पता चला है लेकिन इससे केमिकल बदलाव हो रहे हैं जो वातावरण के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.