हाइलाइट्स
विधेयक पर विधायी सत्र के अंतिम दिन यानी 8 जून को फैसला होने की उम्मीद
न्यूयॉर्क की समृद्ध और विविधता भरी संस्कृति को पहचान देने को ऐसा किया जा रहा है
दिवाली पर न्यूयॉर्क सिटी के स्कूलों में भी छुट्टी करने की उठ रही है मांग
न्यूयॉर्क. अमेरिका में भारतीय मूल (Diaspora) के लोगों के बढ़ते दबदबे के चलते अब वहां पर भारत के सबसे बड़े त्योहार दिवाली (Diwali) पर सरकारी अवकाश घोषित करने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर न्यूयॉर्क (New York) की विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया गया है. जिसके पास होने के बाद दिवाली पर छुट्टी घोषित होने की संभावना जताई जा रही है. इससे दिवाली पर औपचारिक अवकाश घोषित होने से कई सीनेटरों के सालों से चले आ रहे प्रयास सफल हो जाएंगे. दिवाली के साथ-साथ न्यूयॉर्क में लूनर न्यू ईयर (Lunar New Year) पर भी सरकारी छुट्टी (Festivals Formal Holidays) देने का प्रस्ताव भी किया गया है.
न्यूयॉर्क असेंबली के स्पीकर कार्ल हेस्टी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि न्यूयॉर्क की समृद्ध एवं विविध संस्कृति को मान्यता देना महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि न्यूयॉर्क के समृद्ध और विविधता भरी संस्कृति को पहचान देने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- न्यूयॉर्क शहर के स्कूलों में अगले साल से दिवाली की छुट्टी! शहर के मेयर ने की घोषणा
उन्होंने कहा कि इसलिए, असेंबली का हमारे विधायी सत्र के बंद होने से पहले न्यूयॉर्क राज्य में चंद्र नव वर्ष और दीपावली पर छुट्टियां घोषित करने का प्रयास है. हम स्टेकहोल्डर्स के साथ इस बात को लेकर चर्चा जारी रखेंगे कि इससे स्कूल के वार्षिक कैलेंडर में बदलाव किया जा सके. इस संबंध में विधेयक पर विधायी सत्र के अंतिम दिन यानी 8 जून को फैसला होने की उम्मीद है.
बताया जाता है कि न्यूयॉर्क असेंबली का सत्र 8 जून तक चलेगा. सत्र के समाप्त होने से पहले प्रस्ताव को मंजूरी देने की कोशिश की जा रही है. इस प्रस्ताव को दिवाली डे एक्ट (Diwali Day Act, Diwali) नाम दिया गया है, जिसके तहत न्यूयॉर्क में दिवाली की छुट्टी 12वीं सरकारी छुट्टी घोषित (12th federally recognised holiday) हो जाएगी. इससे अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के समुदाय को काफी फायदा होगा और वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छी तरह दिवाली के त्योहार को सेलिब्रेट कर पाएंगे.
न्यूयॉर्क असेंबली की सदस्य जेनिफर राजकुमार और सीनेटर जोए अद्दाबो ने मांग की है कि दिवाली पर न्यूयॉर्क सिटी के स्कूलों में भी छुट्टी की जाए. न्यूयॉर्क स्टेट काउंसिल के सदस्य शेखर कृष्णन और काउंसलर वुमन लिंडा ली ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है. बताते चलें कि अमेरिका के पेंसिल्वेनिया प्रांत में पहले से ही दिवाली पर छुट्टी का कानून बना हुआ है.
.
Tags: America, Diwali, New York, New york news, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : May 25, 2023, 15:12 IST